जौनपुर: अशनाई के चक्कर में हुई थी संदीप की हत्या, पति पत्नी गिरफ्तार
- jaunpur crime news
जनपद जौनपुर के जफराबाद थाने की पुलिस ने अशनाई के चक्कर में की गयी हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के निशानदेही पर खून से सना कम्बल, बिस्तर, कपड़ा व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद।
प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार की सुबह थाना जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रामदासपुर रेलवे पटरी के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था, जिसपर तत्काल थाना जफराबाद पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए भेजा दिया था शव की शिनाख्त संदीप कुमार निवासी ग्राम इजरी थाना जलालपुर के रुप में हुई । मृतक की माँ की तहरीर पर दो नामजद के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का हेतु अलग-2 स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आज जफराबाद पुलिस ने उपरोक्त घटना में नामजद एक महिला सहित दो अभियुक्तगण 1. कल्पना पत्नी अजय 2- अजय कुमार पुत्र जियालाल निवासीगण- उर्दू बाजार थाना- कोतवाली जनपद-जौनपुर हाल पता बहदग्राम- मिसिरपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर हौज रेलवे पुलिया के नीचे से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही बाद जेल भेजा जा रहा है।
खबर यह भी : पीएम किसान सम्मान निधि में आरही समस्याओ के लिए,गांवों में लगाए जाएंगे कैम्प
Comments are closed.