Tuesday, July 1, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाजौनपुर :विद्यार्थियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड

जौनपुर :विद्यार्थियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड

जौनपुर । विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने तिरंगा लेकर लगाई दौड़

  • कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की कराई शुरुआत
  • नोडल अधिकारी प्रो. मनोज के साथ विद्यार्थियों ने गाया तिरंगा गीत


जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा… गीत गाया। विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ के पहले सरस्वती सदन के सामने लगे 100 फीट की ऊँचाई पर  तिरंगे को कुलपति ने फरहाया. कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अधिकारियों, शिक्षकों के साथ तिरंगा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हमारे देश ने स्वतंत्रता प्राप्त करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया है हमें गर्व है कि हम एकजुट राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहे है. हर घर तिरंगा अभियान हमें हमारे राष्ट्र के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है.।


परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है. हमारा  राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण ही इसकी चमक को बरकरार रख पायेगा. उन्होंने तिरंगा दौड़ को एकता और अखंडता का उत्सव बताया. डॉ. अवधेश मौर्य के नेतृत्व में विद्यार्थी मुख्य द्वार से एकलव्य स्टेडियम तक तिरंगा लेकर दौड़ें. तिरंगा दौड़ में शामिल विद्यार्थी भारत माता की जय, वंदेमातरम के  नारे लगाते रहे. हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने तिरंगा गीत गाकर जोश भर दिया. उन्होंने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो अविनाश पाथर्डीकर,उप कुलसचिव गण अमृतलाल,  दीपक कुमार सिंह, प्रो. सौरभ पाल, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव,  प्रो. रजनीश भास्कर,  प्रो. प्रमोद कुमार यादव,डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार,  डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. शशिकांत यादव, प्रियंका जायसवाल, डॉ. अमित वत्स, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. पी.के. कौशिक, रजनीश सिंह,डॉ राजेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments