Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़जौनपुर: घर में बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर: घर में बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार


Jaunpur: The criminal who took hostage and robbed the house was arrested.

शाहगंज (जौनपुर) बीते इकत्तीस जनवरी की रात नगर के पुराना चौक स्थित आभूषण व्यवसाई के घर में बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में को गिरफ्तार कर लिया गया है शाहगंज, सरपतहां व खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त सन्त प्रसाद लोना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस व 15700 रुपये नगद तथा 158 चांदी की बिछिया बरामद को बरामद किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस चेकिंग के दौरान भरौली मार्ग पुलिया के पास जमदानीपुर दीदारगंज आजमगढ की ओर से शाहगंज आने वाले मार्ग पर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का ईशारा किया गया। सामने पुलिस बल देखकर बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। जिससे थानाध्यक्ष शाहगंज बाल बाल बचे व आत्मरक्षार्थ हेतु पुलिस टीम द्वारा फायर फायर किया गया, जिससे एक बदमाश को गोली लग गयी व घायल होकर गिर पड़ा तथा दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश सन्त प्रसाद लोना उर्फ करिया पुत्र हरिहर लोना उम्र 28 वर्ष, ग्राम मोलनापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ का निवासी है।गिरफ्तारी व बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली


टीम- तारकेश्वर राय, थानाध्यक्ष शाहगंज जौनपुर दीपेन्द्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक सरपतहा जौनपुर मय टीम। त्रिवेणी सिंह, थानाध्यक्ष खेतासराय जौनपुर मय मय टीम।उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, उ.नि. सैय्यद हसन जफर रिजवी,हे.का. जितेन्द्र पाण्डेय,हे.का. अनुज सिंह,ह0.का. सलीम खान ,हे.का. दिवाकर यादव,का. बृजेश मिश्रा, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह,का. नीरज कन्नौजिया,का. उपेन्द्र पाल ,का. अनुपम कुमार,का. अजय वर्मा थाना शाहगंज ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments