back to top

जौनपुर: करंजाकला कंपोजिट विद्यालय छुंछा के सेवित क्षेत्रों में किया गया पौधारोपण जागरूकता

जौनपुर। विकासखंड करंजाकला अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय छुंछा के परिसर एवं सेवित क्षेत्रों में
पौधारोपण जागरूकता, जल संरक्षण, संचारी रोग नियंत्रण, स्कूल चलो अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई विद्यालय परिसर में, करिया डीह बाबा मंदिर, शंकर भगवान मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र आदि स्थलों पर पौधारोपण किया गया। रैली के पश्चात विद्यालय परिसर में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उपखंड बन अधिकारी शालिनी चौरसिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधे एवं वृक्ष ही जीवन है ।

इनके बिना जीवन की कल्पना करना बेमानी है, विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना अधिकारी सोनाली सिंह एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जयसिंह यादव ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर ऑक्सीजन और जल की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शंकर यादव एवं संचालन आशीष यादव प्रधानाचार्य ने किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने स्वागत एवं आभार प्रकट किया। वन्य एवं जीव संरक्षण विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव राजकुमार सिंह डॉ प्रेमजीत सिंह रामनारायण यादव एडवोकेट भानु प्रताप सिंह राज बहादुर यादव डॉ छोटे लाल यादव आज ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधान पुत्र दीपक कनौजिया सभाजीत यादव दीपमाला सरिता शर्मा प्रियंका आनंद चंद्रशेखर सरितासिंह विकास यादव सौरभ यादव रवि यादव सहित सैकड़ो में अभिभावक उपस्थित रहे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments