JAUNPUR: जौनपुर मे जल संरक्षण पर छात्रों ने किया कार्यक्रम का आयोजन

JAuNPUR NEWS (जौनपुर ) लोक भारती यमदग्निपुरम की प्रेरणा से लोक कल्याण पीठम (न्यास) द्वारा जल, जंगल जमीन, प्रकृति, पर्यावरण के संरक्षण एवं गौ आधारित शून्य बजट विषमुक्त प्राकृतिक खेती तथा शून्य बजट स्वास्थ्य के संवर्द्धन व प्रचार प्रसार समेत जल महोत्सव सरोवर कार्यक्रम का आयोजन देवकली (भटानी ) निकट पूर्वांचल विश्वविद्यालय) यमदग्निपुरम (जौनपुर) से सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय गुरुदेव मिशन के पुरोधा सम्भ्रांत किसान। राज महात्म सिंह रहे. अध्यक्षता आचार्य विक्रम देव शर्मा जी ने किया l कार्यक्रम का संचालन व समापन अभिनव कीर्ति पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ उपस्थित जन गण के परिचय के बाद स्वच्छता कार्यक्रम, जल भरो, अमृत सरोवर की आरती सहित आचार्य विक्रम देव ने विषय प्रवर्तन किया l


जल जंगल जमीन प्रकृति पर्यावरण संरक्षण गो सेवा , गौ अधृत विष्मुक्त प्राकृतिक खेती जल महोत्सव पर विस्तृत व्याख्यान लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेन्द्र पाल सिंह द्वारा ऑनलाइन प्राप्त हुआ. उन्होंने जल संरक्षण हेतु संकल्प भी दिलाया l और कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आये राजेश पांडेय (मैनेजर आदित्य बिड़ला ग्रुप) ने कार्यक्रम को खूब सराहाl


कार्यक्रम में कार्यक्रम के आधार स्वरूप डॉ विनय वर्मा ने विशेष भूमिका निभाई और इसमें अशीष गुप्ता, रामसगर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र अभिषेक दुबे,प्रभात तिवारी,उत्कर्ष मिश्रा,रवीन्द्र कुमार प्रजापतिआनंद सिंह, प्रमन चौरसिया सहित दर्जनो छात्र एवं कृषक , ग्रामीण आदि शमिल रहे ।