Monday, July 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR:शार्ट शर्किट की आग से गेंहू का बोझ जला,किसान चिंता में

JAUNPUR:शार्ट शर्किट की आग से गेंहू का बोझ जला,किसान चिंता में

JAUNPUR NEWS जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव में शार्ट शर्किट के चलते गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी । गेहूं की फसल जलने से लाखो का नुकसान हो गया। खेत के किनारे लगे बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से निकली आग के कारण गेहू की फसल जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव निवासी संजय मिश्रा के गेंहू के खेत में मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे अचानक आग लग गयी।

आनन फानन में आग की लपटें देख ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लिया। ,ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय बिजली के खंभे से चिंगारी निकली उस समय हवा बहुत तेज होने के कारण आग काफी दूर तक फैल गई। जिसकी चपेट में आने से संजय मिश्रा की गेंहू के फसल सूखा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ,और खेत मे रखे गेंहू का सौ से अधिक बोझ जलकर खाक हो गया।#taftishnof crime jaunpur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments