Friday, November 22, 2024
Homeन्यूज़JAUNPUR:लोहे की पाइप में बिजली उतरने से युवक की मौत

JAUNPUR:लोहे की पाइप में बिजली उतरने से युवक की मौत

JAUNPUR NEWS जौनपुर (खुटहन)  शुक्रवार की सुबह 10 बजे के लगभग टेंट की पाइप निकाल रहा युवक बिजली की चपेट में आकर झुलस गया मौजूद लोग बेहोशी की हालत में बदलापुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ देखते ही चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी कृष्णापुर गाँव निवासी रंजित निषाद रामनगर निवासी रविन्द्र अग्रहरि के घर भण्डार कार्यक्रम में टेंट लगाने गया था लोहे की पाइप जैसे ही निकाल कर लगाने चला उपर से गुजर रही हाईवोल्टेज से जा टकराया जब तक लोग कुछ समझ पाते बिजली के तेज झटके ने उसे दुर फेक दिया बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया शव लेकर स्वजन घर पहुचे तो पुरे गाँव में सन्नाटा पसर गया युवा पुत्र के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है l


समाचार – बेसिक शिक्षा 


 जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के बच्चों को को मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल तथा परियोजना कार्यालय के समग्र शिक्षा के निपुण सेल से आए आसना शुक्ल, अंकित तथा रोहित की उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के 10 छात्र छात्राओं सम्मनित किया गया। प्रथम आराध्या, जलालपुर को रु0 10000, अमन, खुटहन रु0 7500, अपराजिता, डोभी रु0 5000, अनन्या, मुगंराबादशाहपुर रु0 2500, रिया, महराजगंज रु0 2500, अर्पिता यादव, मुगंराबादशाहपुर रु0 2500, शिवम, केराकत रु0 2500, अंशिका, धर्मापुर रु0 2500, संजना, केराकत रु0 2500, कशिश रानी, रामनगर रु0 2500 और निपुण मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इसके बाद परियोजना के निपुण सेल से आए सदस्यों के बैठक की गई, जिसमें जनपद की डाटा एवं शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य, 100 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, गुणवक्ता संकुल शिक्षकों बैठक, खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ साप्ताहिक बैठक, विद्यालयवार शैक्षिक प्रगति की जाय पर विस्तार से चर्चा हुई।

JAUNPUR NEWS 5

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया हमारे टास्क फोर्स बैठक दाता आधारित, गुणवत्ता युक्त सपोर्टिव सुपरविजन, निपुण लक्ष्य एप से एसेसमेंट के विद्यालय में 70 प्रतिशत बच्चे उपस्थिति हो सायंकाल 1 घण्टे सह शैक्षिक अकादमिक तथा खेल कूद के कार्य कराए जा रहे जिससे बच्चों उपस्थिति में निरन्तर वृद्धि हो रही है। परियोजना के निपुण सेल से आए सभी सदस्यों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सभागार में डाटा आधारित बैठक की गई, जिसमें निर्देश दिया गया कि किसी भी डाटा आधारित पेंडेंसी को एक सप्ताह में 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति के अन्तराल को आपसी संवाद कर निरन्तरता स्थापित किया जाय। विद्यालय स्तर पर निपुण लक्ष्य एप आंकलन सप्ताह वार किया जाय, जो बच्चे निपुण नही हो उन्हें कैसे निपुण किया जाय पर गुणवत्ता युक्त उपचारात्मक शिक्षण कर निपुण किया जाय पर बल दिया जाय। अब सत्र 2024-25 जो स्कूल के प्रधानाध्यापक बताएंगे उन्ही विद्यालयों का निपुण लक्ष्य एप से एसेसमेंट किया जाएगा। सप्ताहवार खण्ड शिक्षा अधिकारी और एआरपी की बैठक डाटा ली जाय और अगली रणनीति तय कर विद्यालयों में शिक्षण कार्य कराया जाय।

JAUNPUR NEWS

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments