JANPUR:मैं जनता का सेवक उनकी सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य,डॉ संतोष मिश्रा राजा 

मैं जनता का सेवक उनकी सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य,डॉ संतोष मिश्रा राजा
मैं जनता का सेवक उनकी सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य,डॉ संतोष मिश्रा राजा

JAUNPUR NEWS जौनपुर। समाजसेवी डॉ संतोष मिश्रा  राजा ने चुनाव की दृष्टिगत दर्जनों गांव के लोगों से मुलाकात कर मांगा आशीर्वाद। मिश्रा के दर्जनों गांव के भ्रमण से विपक्षी खेमों में हलचल सी मंच गई है। सूत्रों की माने तो राजा संतोष मिश्रा बसपा लोकसभा 73 के प्रत्याशी हो सकते हैं। ब्राह्मण मतदाता लोकसभा जौनपुर में ढाई लाख के ऊपर है और संतोष ब्राह्मणों व अन्य जातियों को अपने तरफ करने में कामयाब होंगे।

ब्राह्मणों में उनकी छवि बेहद लोकप्रिय है।इसके साथ ही  ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। यह लोगों के दुख सुख में सदैव सम्मिलित होते रहे हैं और यथाशक्ति लोगों का मदद करते रहते हैं।इसलिए जौनपुर की जनता को ऐसे प्रत्याशी तलाश है जो उनके सुख-दुख व क्षेत्र के विकास करने में मिल का पत्थर साबित होगा । मिश्रा का मानना है कि हमारे पास सब कुछ है मुझे किसी प्रकार से धन की लालसा नहीं है मैं तो जनता का सेवक और उनकी सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है।आप सब की सेवा के सदैव खंडा रहूंगा। अगर जनता जनार्दन का आशीर्वाद और सहयोग रहा तो जौनपुर को एक नई शिखर पर पहुंचने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़े : jaunpur News:प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक स्थलों की फोटोग्राफी को सीखा

JAUNPUR NEWS