JAUNPUR NEWS जौनपुर। पत्रकार कल्याण समिति [भारत] का हुआ जौनपुर में गठन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जौनपुर पत्रकार भवन में बृहस्पति वार को पत्रकारों ने एक बैठक आयोजित किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड और सुरक्षा के लिए शासन से मांग किया जायेगा। मांगे पूरी होने तक प्रत्येक माह की पहली तारीख और 15 तारीख को मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा जायेगा। इस संघर्ष के लिए “पत्रकार कल्याण समिति ” (भारत) नाम का गठन किया गया। इसी बैनर तले पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के लिए आवाज उठाया जायेगा। ये सभी मांगे जिले से लेकर ब्लाक स्तर तक के सक्रिय पत्रकारों के लिए किया जायेगा।
इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि देश कई प्रदेशों में सरकार द्वारा पत्रकारों को पेंशन, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं और आवास दिया जाता हैं इस लिए हम लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार पेंशन, आयुष्मान कॉर्ड और सुरक्षा प्रदान करें । इस मौके पर शशिराज सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, राम जी जायसवाल, राममूर्ति यादव खेतासराय, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, संजय अस्थान, देवेंद्र खरे ,जावेद अहमद,आनन्द सिंह खेतासराय, राज सैनी , सुधीर सिंह, अरविंद पटेल, अजय पांडेय, आशीष श्रीवास्तव,रवि राजन,ब्रजेश विश्वकर्मा, राजन मिश्रा, मसूद अहमद, संतोष राय, आदित्य भारद्वाज, अजीत बादल, नीरज सिंह,अजीत गिरी, सुनील सिंह, विनोद विश्वकर्मा, शिवेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंदर पांडेय संजय सिंह , ब्रजेश मिश्रा, जुबेरअहमद, यशवंत गुप्ता, संजय चौरसिया समेत भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।