Thursday, January 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरगांव की खुली बैठक में 27 साल बाद जीवित के रूप में...

गांव की खुली बैठक में 27 साल बाद जीवित के रूप में राम स्वरूप की हुई पहचान

जौनपुर । जिले के शाहगंज तहसील के एक गांव मे 27 वर्ष बाद एक आदमी की जीवित जीवित के रूप में पहचान हुई है ,जानकारी के मुताविक रामरूप पाण्डेय पुत्र नगेस्सर पाण्डेय निवासी ग्राम सलेमपुर परगना अंगुली, तहसील शाहगंज ने जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के समक्ष उपस्थित होकर यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि फर्जी व खुश्की वसीतयतनामा के आधार पर दिनांक 08 फरवरी 1996 को रामदवर पुत्र जोखन निवासी ग्राम सलेमपुर परगना अंगुली, तहसील शाहगंज द्वारा रामरूप पुत्र नगेस्सर को मृतक दिखाते हुए नामान्तरण आदेश पारित करा लिया गया है तथा उक्त नामान्तरण आदेश के विरूद्ध रामरूप द्वारा न्यायालय तहसीलदार न्यायिक शाहगंज के समक्ष तजबीजसानी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है।


प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रार्थनापत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तहसीलदार न्यायिक शाहगंज को ग्राम सलेमपुर में उपस्थित होकर उक्त फर्जी वसीयत के आधार पर किये गये नामान्तरण आदेश की खुली बैठक आयोजित कर जांच किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्क्रम में तहसीलदार शाहगंज द्वारा ग्राम सलेमपुर में खुली बैठक का आयोजन किया गया। खुली बैठक में वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें। खुली बैठक में सभी लोगों ने मौके पर उपस्थित रामरूप पुत्र नगेस्सर की पहचान की तथा इनके जीवित होने की पुष्टि की। खुली बैठक के आधार पर न्यायालय तहसीलदार न्यायिक शाहगंज द्वारा समस्त साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए फर्जी एवं खुश्की वसीयत के आधार पर पूर्व पारित नामान्तरण आदेश दिनांक 08 फरवरी 1996 को निरस्त करते हुए पुनः रामरूप पुत्र नगेस्सर निवासी ग्राम सलेमपुर का नाम दर्ज किया गया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments