करन पार्थअपनी आवाज का जादू बिखेरेगें पूर्वांचल युवा महोत्सव में

0
72
करन पार्थअपनी आवाज का जादू बिखेरेगें पूर्वांचल युवा महोत्सव में
करन पार्थअपनी आवाज का जादू बिखेरेगें पूर्वांचल युवा महोत्सव में

शाहगंज: करन पार्थ का सेलेक्शन पूर्वांचल युवा महोत्सव में गायन के लिए होने पर उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है।पिछले महीने करन पार्थ ने जौनपुर में सिद्धार्थ उपवन में होने वाले पूर्वांचल युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए ऑडिशन दिया था। निर्णायक मंडल ने गायन के लिए करन पार्थ को चुन लिया।करन पार्थ मौजूदा समय में राम अवध गन्ना कृषक पीजी कालेज ताखा के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उनके चुने जाने की जानकारी जब कालेज को मालूम हुई तो सब लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी।आपको बताते चले कि करन पार्थ शाहगंज महोत्सव में अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीत चुके हैं। क्षेत्र के विभिन्न मंचों से भी करन पार्थ की आवाज़ लोगों तक पहुँचती रहती है।


करन पार्थ बहुआयामी प्रतिभा के धनी है। कोरोना काल उन्होंने CHC शाहगंज में भर्ती कोरोना मरीजों को निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया था जिसके लिए अस्पलात के अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी एवं डाक्टर अमित कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित किया था।अपने चाहने वालों के बीच करन पार्थ बालयोगी करन “गुरू” के नाम से जानें जातें हैं।बातचीत में उन्होंने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने गुरूओं के आशीर्वाद से हूँ, मुझे आगे बढ़ाने में मेरे पिता का बहुत बड़ा योगदान है‌। मैं पूर्वांचल युवा महोत्सव के उन तमाम जजेस को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे इतने बड़े मंच पर गाने का अवसर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here