Khetasarai Police handed over three girls who made reels to their families.jaunpur
- रील बनाने वाली लड़कियों को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द JAUNPUR CRIME
TAFTISH OF CRIME JAUNPUR खेतासराय [जौनपुर ] स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने तीन गुमशुदा नाबालिग किशोरियों को सूचना मिलने के 06 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया है पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान मुस्कान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष खेतासराय के नेतृत्व में तीन गुमशुदा नाबालिग किशोरियों को सूचना मिलने के 06 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया।
आज थाना खेतासराय की रहने वाली महिला द्वारा थाने पर उपस्थित होकर सूचना दी की मेरी लड़की उम्र 15 वर्ष जो नवाब स्कूल में पढ़ती है अपनी 02 दोस्त के साथ स्कूल के लिए निकली तथा अब तक घर वापस नहीं लौटी इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद सूचना प्राप्त होने के 6 घंटों के भीतर ही 03 लड़कियों को भंडारी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया पूछने पर लड़कियों द्वारा बताया गया कि हम लोग रील बनाने के चक्कर में वहां पर चले गये थे।