Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखेतासराय पुलिस की कामयाबी,138कछुआ बरामद

खेतासराय पुलिस की कामयाबी,138कछुआ बरामद

(जौनपुर) मुखबीर की सूचना पर खेतासराय पुलिस को मिली कामयाबीअपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम द्वारा शनिवार की सुबह मुखबीर की सूचना के आधार पर दो वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 138 कछुआ बरामद हुआ। दोनों को थाने लाकर विधिक कार्यवाई के पश्चात चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह तकरीबन 09:45 पर मुखबीर के जरिए सूचना मिली की दो अंतर्जनपदीय वन्यजीव तस्कर बोरे में भरकर प्रतिबंधित जीव कलकत्ता लेकर जा रहे थे।

सूचना के बाद तत्काल दीदारगंज मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप पहुँचकर मुखबीर की निशानदेही पर दो व्यक्ति को पकड़ लिया और छानबीन में उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार दोनों ने अपना नाम राजलाल उर्फ राजबहादुर पुत्र बाबूलाल निवासी चतुरी (मऊ) थाना गौरीगंज जनपद अमेठी, दूसरा छविलाल पुत्र सुरेश निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी बताया। जिनके पास से 6 बोरे में 138 अवैध कछुआ बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि राजलाल उर्फ राजबहादुर शातिर किस्म का तस्कर है। इसके खिलाफ अमेठी जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामला पंजीकृत है तथा छविलाल के खिलाफ कौशाम्बी, गोरखपुर में मामला पंजीकृत है। दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल अंकुश कुमार सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े :#जौनपुर में बिना दुल्हन वापस लौटे दूल्हे,गाली गलौज के बाद हुआ दंगल 


LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments