Monday, February 24, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाखुटहन:11 सेवानिवृत शिक्षकों की हुई विदाई

खुटहन:11 सेवानिवृत शिक्षकों की हुई विदाई

शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता- डॉक्टर गोरखनाथ पटेल

खुटहन (जौनपुर) बेसिक के 11 सेवानिवृत शिक्षकों की गुरुवार को स सम्मान विदाई कर दी गई , कहते है शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता उसके संस्कार सदैव समाज में बने रहते हैं उक्त बातें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन में गुरुवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत हो चुके शिक्षकों के सम्मान में कहीं उन्होंने कहा की शिक्षा जीवन की वह कड़ी है जो जीवन जीने के लिए संस्कार बच्चों में डाले जाते हैं वह शिक्षा का अहम हिस्सा है सिर्फ किताब पढ़ने को ही शिक्षा नहीं कहा जाता।


विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर रमेश चंद्र यादव प्रबंधक इंटर कॉलेज खुटहन ने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है शिक्षा के बगैर जीवन का कोई महत्व नहीं है अध्यापक अपनी नौकरी से सेवानिवृत होता है लेकिन अपने दायित्व से वह कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने कहा कि खुटहन क्षेत्र शिक्षा में अपना स्थान रखता है जिले में सबसे ज्यादा आधिकारिक पदों पर खुटहन क्षेत्र से ही हैं खुटहन का शैक्षिक स्तर संस्कार और और सामाजिक परिवेश उत्कृष्ट है।


बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बेसिक शिक्षा विभाग खुटहन में विगत वर्ष सेवानिवृत हो चुके 11 अध्यापक अध्यापिकाओं को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह तथा गीता की पुस्तक भेंट किया कार्यक्रम में शिक्षक तथा बेसिक के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर लोगों का दिल मोह लिया।


कार्यक्रम में प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज खुटहन अरविंद कुमार, राजकुमार यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री आलोक कुमार यादव संरक्षक वीरेंद्र बघेल एआरपी राजीव सिंह वेंकटेश्वर विश्वकर्मा अनिल पांडे प्रमोद यादव अटेवा अध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव शशिकांत यादव रामचंद्र यादव आशीष यादव नीरज सिंह सैकड़ो शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र उपाध्याय ने किया

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments