Home न्यूज़ Agriculture खेती के दौरान पैसों की जरूरत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना...

खेती के दौरान पैसों की जरूरत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है

0
खेती के दौरान पैसों की जरूरत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है

 किसान दिवस पर खेती के साथ दी गई मशरूम यूनिट,मधुमक्खी पालन की जानकारी     

जौनपुर :किसान दिवस पर मशरूम यूनिट, शहद और मधुमक्खी पालन से सम्बंधित जानकारी पा कर जौनपुर के किसान हुए उत्साहित,बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। kisaan divas के अवसर पर उप निदेशक कृषि के द्वारा किसानों की समस्या को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए। उप निदेशक कृषि ने किसानों को बताया कि

खेती के दौरान पैसों की जरूरत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है सभी पीएम किसान लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड बनवाकर आधुनिक खेती कर एव फसलों का बीमा कराकर अपनी समृद्धि कर सकते है।

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. राकेश कुमार सिंह एवं डा. सुरेंद्र प्रताप सोनकर ने farmer day पर खरीफ फसलों के वेहतर उत्पादन, सिचाई प्रबंधन तथा फसल सुरक्षा से किसानों को जागरूक किया। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक राजकुमार ने एकीकृत बागवानी, मशरूम यूनिट, शहद और मधुमक्खी पालन से सम्बंधित जानकारी दी।उन्होंने ड्रिप और स्प्रिंकलर और नैनो यूरिया के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी, किसानों को फूलों की kheti,मशरूम की खेती, शहद की खेती करने का सुझाव दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version