Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरदीपावली के दिन जिला अस्पताल में वितरित किया किट

दीपावली के दिन जिला अस्पताल में वितरित किया किट

दीपावली के दिन जिला अस्पताल में वितरित किया किट

मिठाई, दीया, बाती पाते ही चेहरे पर छाई खुशियां

खेतासराय(जौनपुर):- खेतासराय कस्बा के बड़े व्यवसायियों के बेशुमार नामों में शामिल एकता ट्रेडर्स ने दीपावली के शुभ अवसर पर सराहनीय प्रयास किया है। जिससे कई गरीबों के घर खुशियां छा गयी। जिसका सराहना चारों तरफ की जा रही है। इस तरह का कार्य विभिन्न अवसरों पर करते चले आ रहे है।

आपको बताते चले कि एकता ट्रेडर्स के प्रो. राजकुमार जायसवाल पुत्र शिवम जायसवाल समाज सेवा के मामले में तेज़ी से उभरते हुए नज़र आ रहे है। छोटे – छोटे मौके पर अपनी खुशियां सहयोगियों के साथ गरीबों के साथ सांझा करने की कोशिश करते है। उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर जनपद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दीया, बाती, तेल, मिठाई, लाई, गट्टा, चूड़ा आदि वितरित किया। सामग्री पाते ही उनके चेहरे पर मुस्कान छा गई।

शिवम ने बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह से मौके पर छोटी – छोटी खुशियां बटोरी जा सकती है। ऐसे नेक कार्य करने में अच्छा लगता है। इसके लिए दृढ़ इच्छा और हौसले की जरूरत होती है। इस दौरान 100 मरीजों को किट वितरण किया गया। इस दौरान मण्डल महामंत्री मनीष कुमार गुप्ता, डा. प्रमोद राजभर, अनूप गुप्ता, सत्यम जायसवाल, सत्यम सोनी, आकाश सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments