#Last date fixed for admission in class 6th in Jawahar Navodaya Vidyalaya in jaunpur
जौनपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बालकृष्णा ने जिले के समस्त समानित नागरिकों को अवगत कराया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहुं में सत्र 2025-26 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है एवं प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि 18 जनवरी 2025 है। एसे छात्र जो जनपद के मूल प्रमाणिक निवासी है एवं जौनपुर जनपद के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत है और जिनकी जन्मतिथि 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनो तिथियॉ समाहित) के बीच है, वे छात्र www.navodaya.gov.in या cbseitems.rcil.gov/nvs पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है।
JAUNPUR NEWS N0 2 :
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद में दर्जी व हलवाई ट्रेड में दस दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 27 जून 2024 तक प्राप्त आवेदनों का स्कोर कार्ड के आधार पर चयन किया जाना है।
समस्त आवेदक को अवगत कराया जाता है कि अपने वास्तविक अभिलेख (शैक्षिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जौनपुर में 22 जुलाई 2024 एवं 23 जुलाई 2024 को समय प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक जाचॅ/साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करे।