यूपी में एक बार फिर CM और डिप्टी CM केशव आरक्षण के मुद्दे पर आमने सामने

लखनऊ : यूपी में एक बार फिर सीएम और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आरक्षण के मुद्दे पर आए सामने। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सीएम के विभाग को लिखा पत्र और उसमे आरक्षण का ब्यौरा, सोशल मीडिया पर वायरल है। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक को लिखा पत्र और मंगवा आरक्षण का ब्यौरा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कार्मिक विभाग के अधिकारियों से आउटसोर्सिंग या संविदा पर कार्यरत कुल अधिकारियों और कर्मचारियों मांगा ब्यौरा। पत्र में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि मैं 11 अगस्त 2023 में इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाया था और अधिकारियों से जानकारी चाहिए थी 16 अगस्त 2023 को उन्होंने पत्र लिखा था लेकिन जानकारी ना मिल पाने के कारण एक बार फिर पत्र लिखा और अधिकारियों को आदेशित किया की शासनादेश के अनुसार समस्त विभगांव को सूचमार एकत्र करते हर संकलित कराकर अवलोकनार्थ प्रस्तुत करे। इस वायरल पत्र को लेकर अब यूपी में राजनीति गरम हो चुकी है छोटे से लेकर बड़े नेता इसपर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।