Wednesday, December 4, 2024
Homeन्यूज़Job alertSocial Audit विभाग में निकली भर्ती,हर महीने मिलेगी मोटी रकम

Social Audit विभाग में निकली भर्ती,हर महीने मिलेगी मोटी रकम

Latest Vacancies social audit November 2024 

Social Audit DSAC vacancies 2024  लखनऊ:सोशल आडिट निदेशालय ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायतों में सोशलऑडिट को सशक्त बनाये जाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रिक्त जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर (DSAC) के पदों पर संविदा के आधार न्युक्ति करने जा रहा है,उत्तर प्रदेश के कुल 31जनपद शामिल है,18 नवंबर को सोशल आडिट निदेशालय ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए सम्बंधित जिलों के जिलाधिकारीयो को पत्र भेजा हैअगले दिसंबर माह तक न्युक्ति करने को कहा गया है  l

सोशल ऑडिट निदेशालय ग्राम्य विकास विभाग,उ०प्र०7वाँ तल,पी.सी.एफ. भवन,32,स्टेशन रोड,लखनऊ द्वारा भेजे गये पत्र में जिन 31 जनपदों में DSAC के पद खाली है भरे जायेंगे उनमे मुख्य रूप से आगरा,अयोध्या बहराइच,बलरामपुर,बरेली,बदायूँ,बुलन्दशहरचित्रकूट,देवरिया,फिरोजाबाद,गोण्डा,गोरखपुर,हमीरपुर,जौनपुर,झांसी,कन्नौज,कौशाम्बी,कुशीनगर मथुरा,मऊमुजफ्फरनगर,पीलीभीत प्रयागराज,रामपुर,सहारनपुर सम्भल सिद्धार्थनगर,सुल्तानपुर,मेरठ हापुड़ एवं कासगंज शामिल है l

जनपद स्तर पर रिक्त जिला सोशल आडिटको-आर्डिनेटर्स (DSAC) पद पर एक वर्ष की संविदा के आधार पर नियत मानदेय पर भरा जाना है।उक्त पद पर संविदा के आधार पर चयन हेतु शैक्षिकअर्हता अनुभव एवं चयन प्रक्रिया निम्नवत्है l

District social Audit Coordinator शैक्षिक अर्हता अनुभव :

(क) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
(ख) जन समस्याओं से सम्बन्धित मामलों में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जमीनी स्तर पर कम से कम 05 वर्ष का अनुभव एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखता हो।

(ग ) ग्राम पंचायत सोशल आडिट टीम के ऐसे सदस्य, जिनके द्वारा कम से कम तीन सोशल आडिट सम्पादित की गयी हों, को भी जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर चयनित किया जा सकता है।

(घ) प्रभारी, जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर/ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में कार्य करने वाले अभ्यर्थी को निम्न प्रकार से वरीयता दी जायेगी:-

1- जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के लिए साक्षात्कार हेतु पूर्णांक 25
2- ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में 03 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक कार्य करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता हेतु निर्धारित अंक 03

3-ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर द्वारा प्रभारी जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में कार्य करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता हेतु निर्धारित अतिरिक्त अंक प्रतिवर्ष 01 (अधिकतम 02 अंक)

(ड.) नियुक्ति हेतु सम्बन्धित जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

आयु सीमा कैलेण्डर वर्ष की 01जनवरी को न्यूनतम 25 वर्ष तथा अधिकतम 55 वर्ष।आरक्षण जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर उसी श्रेणी का होगा,जिस श्रेणी का जिला पंचायत अध्यक्ष का पद वर्ष 2012 में आरक्षित था।

चयन समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे,मण्डलायुक्त द्वारा नामित किसी महाविद्यालय विश्वविद्यालय किसी प्रतिष्ठित संस्था के एक प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में रखा जायेगा मुख्य विकास अधिकारी इस चयन समिति के सदस्य सचिव रहेंगे

 

District social Audit Coordinator चयन प्रक्रिया: 

जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के चयन हेतु आवेदन-पत्र सम्बन्धित जनपद में सर्वाधिक प्रसार वाले दैनिक समाचार-पत्र में प्रकाशित कर 21 दिन के भीतरआवेदन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में गठित उक्त समिति द्वारा अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा।आवेदन पत्र प्राप्त होने की अन्तिम तिथि के एक माह के अन्दर चयन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति आदेश जारी किये जायेंगे।

कर्तव्य एवं दायित्व:जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटरों के कर्तव्य एवं दायित्व शासनादेश सं० 2245 अड़तीस-7-2012-200नरेगा/2009 दिनांक 04-10-2012 में उल्लिखित व्यवस्था केअनुसार होंगे। मानदेय एवं यात्रा भत्ता:जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटरों को सोशल आडिट निदेशालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय एवं नियत यात्रा भत्ता अनुमन्य होगा मिलेगी मोटी रकम ।

25 नवंबर सोमवार को सोशल ऑडिट निदेशालय लखनऊ द्वारा दूसरी बार सभी 31 जिलों के डीएम को पत्र भेजकर जताया है कि निदेशालय के पत्र संख्या 1012/सो०आ०नि०-3/584/ 2024 दिनांक 18-11-2024 का संदर्भ में  जनपद में District social Audit Coordinator (DSAC) के रिक्त पद को एक वर्ष की संविदा के आधार पर नियत मानदेय पर भरे जाने हेतु कार्यवाही अतिशीघ्र सम्पादित करे l
social Audit Coordinator (DSAC Vacancies के क्रम में पुनः अनुरोध है कि कृपया आपके जनपद में जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर (DSAC) के रिक्त पद को एक वर्ष की संविदा के आधार पर नियत मानदेय पर भरे जाने हेतु जनपद में सर्वाधिक प्रसार वाले दैनिक समाचार पत्र में विज्ञप्ति का प्रकाशन कराकर चयन की कार्यवाहीअतिशीघ्र सम्पादित कराने का कष्ट करें। शरद कुमार सिंह) निदेशक सोशल आडिट निदेशालय लखनऊ सम्बंधित विभाग के अधिकारियो के मुताविक यूपी केसभी इकत्तीस जनपदों में एक दो दिन में इस भर्ती के विज्ञप्ति का प्रकाशन सम्बन्धित जनपद के सर्वाधिक प्रचार-प्रसार वाले दो हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कराया जा सकता है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments