Latest Vacancies social audit November 2024
जनपद स्तर पर रिक्त जिला सोशल आडिटको-आर्डिनेटर्स (DSAC) पद पर एक वर्ष की संविदा के आधार पर नियत मानदेय पर भरा जाना है।उक्त पद पर संविदा के आधार पर चयन हेतु शैक्षिकअर्हता अनुभव एवं चयन प्रक्रिया निम्नवत्है l
District social Audit Coordinator शैक्षिक अर्हता अनुभव :
(क) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
(ख) जन समस्याओं से सम्बन्धित मामलों में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जमीनी स्तर पर कम से कम 05 वर्ष का अनुभव एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखता हो।
(ग ) ग्राम पंचायत सोशल आडिट टीम के ऐसे सदस्य, जिनके द्वारा कम से कम तीन सोशल आडिट सम्पादित की गयी हों, को भी जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर चयनित किया जा सकता है।
(घ) प्रभारी, जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर/ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में कार्य करने वाले अभ्यर्थी को निम्न प्रकार से वरीयता दी जायेगी:-
1- जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के लिए साक्षात्कार हेतु पूर्णांक 25
2- ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में 03 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक कार्य करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता हेतु निर्धारित अंक 03
3-ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर द्वारा प्रभारी जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में कार्य करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता हेतु निर्धारित अतिरिक्त अंक प्रतिवर्ष 01 (अधिकतम 02 अंक)
(ड.) नियुक्ति हेतु सम्बन्धित जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आयु सीमा कैलेण्डर वर्ष की 01जनवरी को न्यूनतम 25 वर्ष तथा अधिकतम 55 वर्ष।आरक्षण जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर उसी श्रेणी का होगा,जिस श्रेणी का जिला पंचायत अध्यक्ष का पद वर्ष 2012 में आरक्षित था।
चयन समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे,मण्डलायुक्त द्वारा नामित किसी महाविद्यालय विश्वविद्यालय किसी प्रतिष्ठित संस्था के एक प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में रखा जायेगा मुख्य विकास अधिकारी इस चयन समिति के सदस्य सचिव रहेंगे
District social Audit Coordinator चयन प्रक्रिया:
जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के चयन हेतु आवेदन-पत्र सम्बन्धित जनपद में सर्वाधिक प्रसार वाले दैनिक समाचार-पत्र में प्रकाशित कर 21 दिन के भीतरआवेदन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में गठित उक्त समिति द्वारा अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा।आवेदन पत्र प्राप्त होने की अन्तिम तिथि के एक माह के अन्दर चयन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति आदेश जारी किये जायेंगे।
कर्तव्य एवं दायित्व:जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटरों के कर्तव्य एवं दायित्व शासनादेश सं० 2245 अड़तीस-7-2012-200नरेगा/2009 दिनांक 04-10-2012 में उल्लिखित व्यवस्था केअनुसार होंगे। मानदेय एवं यात्रा भत्ता:जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटरों को सोशल आडिट निदेशालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय एवं नियत यात्रा भत्ता अनुमन्य होगा मिलेगी मोटी रकम ।