Thursday, December 12, 2024
Homeआई पीसीसंविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

संविधान के अनुरूप करें आचरण – प्रोफेसर खालिद

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर खालिद शमीम ने कहा कि भारत का संविधान न केवल विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, बल्कि यह लोकतंत्र, समानता और स्वतंत्रता की मूल भावना को भी प्रतिबिंबित करता है। कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है। उन्होंने छात्रों को संविधान के महत्व को समझने और उसके अनुसार आचरण करने का आह्वान किया।
नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्र ने कहा कि संविधान दिवस हमें भारतीय संविधान की महत्ता और उसके निर्माताओं के योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को संविधान का अध्ययन कर उसके मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल राय ने किया। मंच पर दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह एवं डॉ. राज बहादुर यादव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पूर्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह समेत शिक्षक एवं कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी ने प्रतिज्ञा दिलाई। इसके पश्चात आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भइया संस्थान में भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जबकि रंगोली प्रतियोगिता आईबीएम भवन में आयोजित की गई।
भाषण प्रतियोगिता में शिवम पांडे प्रथम, वैष्णवी त्रिपाठी द्वितीय स्थान, निकिता कुशवाहा और सोनम गिरी को तृतीय स्थान मिला।

पोस्टर प्रतियोगिता में अंकुर मौर्य को प्रथम, रिया सिंह को द्वितीय, रंजना गौतम को तृतीय स्थान मिला. रंगोली प्रतियोगिता में अभिषेक और अमरनाथ प्रथम, शताब्दी यादव और अंजली कुमारी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर श्रेया मौर्य, काजल उपाध्याय, अनन्या सिंह, और खुशी शुक्ला रहीं। कार्यक्रम में 12 महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया ।

संविधान सभा के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में प्रो. राम नारायण, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. गिरिधर मिश्र, प्रो. मिथिलेश सिंह, डीआर बबिता, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. अंकित सिंह, डॉ. रजीत सोनकर, डॉ. पुनीत सिंह, रामजी सिंह, स्वतंत्र कुमार, डॉ. प्रमोद कौशिक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।

1. संविधान दिवस समारोह के अवसर पर डॉ. भीम राव आंबेडकर को अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने किया नमन 2. संविधान दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता एवं शिक्षक 3. संविधान दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी

यह भी पढ़े ; Social Audit विभाग में निकली भर्ती,हर महीने मिलेगी मोटी रकम

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments