शाहगंज जौनपुर शाहगंज नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने डॉक्टर्स डे के मौके पर सोमवार को नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया । इस मौके पर संस्था से जुड़े नए सदस्यों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में नगर के प्रमुख चिकित्सक और समाजसेवी मौजूद रहे ।
संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि जी ने बताया कि संस्था हर वर्ष डॉक्टर्स डे मनाती है । इस वर्ष संस्था ने नगर के सभी डॉक्टरों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा । उन्होंने कहा कि डॉक्टर धरती पर देवदूत की तरह होते हैं और मानवता की अनवरत सेवा में लीन रहते हैं । ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि उन्हें सम्मान दें ।
इस मौके पर, लायन डॉ एसएल गुप्ता, लायन डॉ डीके गुप्ता, लायन डॉ ज्ञानचंद चित्रवंशी, लायन डॉ सुधाकर मिश्रा,लायन डाॅ रफीक फारूकी, लायन डॉक्टर देवी प्रसाद, लायन डॉक्टर जेपी दुबे ,लायन डॉक्टर तारीख सेख ,डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉ दिनेश मिश्रा, डॉ जेपी सेठ, डॉ एके सिंह, डॉ रुचि मिश्रा, डॉ मरिया फारुकी ,डॉ नदीम,डॉ डीसी तिवारी, डॉ आलोक पालीवाल समेत 50 से ज्यादा डॉक्टरों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर संस्था से जुड़ने वाले नए सदस्यों डॉ अभिषेक रावत, अनिमेष अग्रहरि, शीमप्रकाश गुप्ता (सिंपू), रोमिल गुप्ता, चंदन त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, डॉ वीर विक्रम सिंह ,रितेश आर्य ,डॉ हरिओम मोर्य, राजीव गुप्ता ,CA विजेंद्र अग्रहरि को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन रविकांत जायसवाल ने किया । कार्यक्रम संयोजक एसके तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष राजपत जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल,संजीव जायसवाल, सतीश चंद्र गुप्ता, सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू, अरुण पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल, सुमन जायसवाल, कुसुम जायसवाल, गीता मुन्नी जायसवाल ,नेहा गुप्ताआदि मौजूद रहे ।