सीएचसी शाह गंज में संचारी रोग का सुभारंभ
शाहगंज जौनपुर सरकारी हॉस्पिटल शाहगंज में संचारी रोग का सुभारंभ फीता काट कर श्री मनीष अग्रहरी अध्यक्ष
लायंस क्लब शाह गंज के द्वारा किया गया। यह प्रोग्राम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चले गा। जिसमे 11 से 31 तक दस्तक अभियान भी चलना है।
इसमें टीम घरों पर जाकर बुखार, जुखाम , दस्त के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा। इस माह विशेज रूप से सफाई अभियान, मच्छरों के प्रज्जन पर रोक के उपाय। जलजमाव के रोक थाम करने हैं। जहां पानी भरा है थोड़ा तेल डाल कर मच्छर इत्यादि के के लार्वे को मरना हैं। जिससे मलेरिया,फाइलेरिया, दस्त इत्यादि की महामारी से बचाव हो सके।