जौनपुर। सिकरारा पुलिस टीम और एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम ने हत्या की साजिश करने के प्रयास को नाकाम करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से दो अवैध तमंचा, आठ जिन्दा कारतुस, दो मो0सा0, दो मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 2500 रुपया बरामद।
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष, श्री आशुतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शातिर अपराधियों की निगरानी में एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ पर शातिर अपराधियों की मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से निगरानी के क्रम में प्राप्त अभिसूचना से जानकारी प्राप्त हुई थी क जौनपुर जिले के सिकरारा थाना निवासी शातिर अपराधी सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज व मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक पुत्र आनन्द पाठक निवासी सिकरारा जनपद जौनपुर की हत्या का षडयन्त्र रचा जा रहा है। इस काम के लिए पैसे की व शस्त्र की व्यवस्था सुनील उपाध्याय व बोबी उर्फ सैफ व उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश की जा रही है जिसके लिए उनके द्वारा दो शूटर को तैयार किया गया है।
जिनका नाम सुशील सरोज पुत्र श्री श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद- जौनपुर व जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद-जौनपुर है तथा दिनांक 23 अक्टूबर की शाम को हत्या की घटना कारित करने के लिए अपराधियों द्वारा गाडी व असलहे की व्यवस्था की जा चुकी है। इस सूचना पर एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ से उ0नि0 प्रताप नारायण सिंह ,उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह के रवाना होकर जनपद थाना सिकरारा जौनपुर आकर 23 अक्टूबर को मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से प्राप्त अभिसूचना को जमीनी श्रोतों से विकसित कर मुखबिर खास से मुलाकात कर जानकारी देकर पतारसी सुरागरसी हेतु मामूर किया गया ।
उक्त तथ्यों के आधार पर थाना सिकरारा पुलिस टीम एव एस0टी0एफ लखनऊ टीम के सहयोग से अवैध तमंचों के साथ अभियुक्तों को सुजानगंज रोड सिकरारा से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-266/24 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय पुत्र श्री गंग देव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर सिकरारा थाना सिकरारा सुशील सरोज पुत्र श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद- जौनपुर, जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा ।
- ।
- ।