श्री गजानन ग्रुप ऑफ कंपनीज एसजीयूएम निधि लिमिटेड फर्जी कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर पुलिस की गिरफ्त में TAFTISH OF CRIME JAUNPUR
JAUNPUR CRIME NEWS :जौनपुर जिले के मां शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार चल रहे माइक्रो केयर श्री गजानन ग्रुप ऑफ कंपनीज एसजीयूएम निधि लिमिटेड का मैनेजर गिरफ्तार हो गया इस पूरी कहानी के बारे में बात करे तो पिछले चार वर्ष से श्री गजानन ग्रुप केयर के नाम से प्राइवेट बैंक का संचालन हो रहा था l
कंपनी के नाम का लगा रखा था साइन बोर्ड :
शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में कंपनी के नाम का एक साइन बोर्ड भी लगा रखा था जिसपर बाकायदा माइक्रो केयर कंपनी के बारे में जानकारी, संपर्क सूत्र था ,SHREE GAJANAN GROUP OF COMPANIES SGUM NIDHI LIMITED (REGD. WITH MINISTRY OF CORPORATE AFFAIRS, GOVT. OF INDIA) Regd. Office: Devchanpur, Sheetla Mata Chaukiya Dham, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh – 222001 | Mob.: 9140909640 Corporate Office: Plot No. 200, 2nd Floor, Baba Palace, Above Union Bank, Near Tedhi Puliya, Lucknow-226022 Contact No. : +91 7800929123, 9452404846 | E-mail: sgumnidhiltd@gmail.com,
चार वर्षो से लोगो को बेवकूफ बना रखा था :
बैंक में रूपये जमा करवाने वाले एजेंट और खाताधारकों का आरोप है कि उक्त इण्डस्ट्रीज के ऊपर आम जनता के करोड़ों रुपए हड़प कर मालिक फरार है ।सोमवार रात्रि को अपने पैसे की वापसी के लिए सैकड़ों लोग लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकिया पुलिस चौकी पर पहुंचे । लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने आरोपित अशोक श्रीवास्तव को लाइन बाजार थाने भेज दिया। अशोक श्रीवास्तव जो गजानंद ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का मुख्य संचालक मुखिया रहा। लोगों की मानें तो उक्त इण्डस्ट्रीज लगभग 4 वर्षों से शीतला चौकिया धाम क्षेत्र में अपना शाखा कार्यालय खोलकर लोगो को बेवकूफ बनाता रहा ।
उसने अगल-बगल क्षेत्र के नए उम्र के लड़कों को बैंक का एजेंट बताया और एजेंट के माध्यम से आम आदमी की गाढ़ी कमाई को दोगुना करने तथा माहवार खाता खोलकर रिफंड का लालच देकर करोड़ों रूपये जमा करवाया। इसके बाद बीते 18 नवम्बर 2024 बैंक में अचानक ताला लगाकर चलता बना। सोमवार की सुबह लोगों को सूचना मिली कि अशोक श्रीवास्तव आजमगढ़ जिले मुबारकपुर थाने में ऐसे ही बैंक घोटाले के मामले में पुलिस ने पकड़ा था शीतला चौकियां धाम से दर्जनों लोग इकट्ठा होकर के आजमगढ़ मुबारकपुर थाने पर पहुंचे जहां अपनी आपबीती बताई जिसके बाद आजमगढ़ पुलिस ने जौनपुर लाइन बाजार पुलिस से फोन से सम्पर्क किया।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक JAUNPUR से श्री गजानन ग्रुप ऑफ कंपनीज एसजीयूएम निधि लिमिटेड कंपनी एम्प्लॉई उषा जायसवाल कंपनी के एजेंट भरत समेत सैकड़ो की संख्या में की थी लिखित शिकायत तब एसपी ने कार्यवाही करने का भरोषा दिया था लाइन बाजार थाने से पुलिसकर्मी आजमगढ पहुंचे जहां अशोक श्रीवास्तव को रात्रि 8 बजे लेकर शीतला चौकिया पुलिस चौकी लाये जहां बैंक के कई खाताधारक भी मौके पर धमक पड़े । भीड़ जमा होने पर अशोक श्रीवास्तव को पुलिस लाइन बाजार थाने ले आई। वहीं बैंक के मुख्य आरोपी अशोक श्रीवास्तव के पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर क्षेत्र के सैकड़ों परिवार के गाढ़ी कमाई पुनः वापस मिलने की सम्भावना बन गयी है।
बुधवार को पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए यह सूचना दिया कि थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा फर्जी कम्पनी बनाकर जनता के पैसा फ्राड करने वाले मामले में लाइन बाजार थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2025 धारा 316(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस का वांछित अभियुक्त अशोक श्रीवास्तव पुत्र बंशीधर श्रीवास्तव निवासी अमेहता पोस्ट रामपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है lTAFTISH OF CRIME JAUNPUR :