#Middle-aged man dies on the spot after falling from scooter in jaunpur
चंदवक ( जौनपुर ) चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक नारेपार की निकट स्वमं ही स्कूटी चलाकर जा रहा ब्यक्ति की किसी कार्यवश के लिए स्वयं ही गिर गया गिरने से सर मे भारी चोट लगने के वजह से अधेड़ ब्यक्ति विधार्थी राम पुत्र स्व भोभल राम की मौके पर ही मौत हो गई । वही अगल बगल गांव के लोगों ने देखा तुंरत डायल 112 को फोन मिलाया डारल 112 ने डायल 108 डायल कर एंबुलेंस को फोन कर बुलाया वही ग्रामीणों एवं पुलिस के सहायता से घायल अधैड ब्यक्ति को लादफानकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरीबारी ले जाएगा जहां डाक्टरो की टीम ने देखते ही मौत घोषित कर दिया।वहीं सीएचसी डोभी पर परिजनों के पहुचते चीख पुकार मच गया मौके पर चंदवक थाना प्रभारी मय फोर्स पहुचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कार्यवाही के पक्रिया के लिए भेजने मे जुट गए। वही इस मामले को होते क्षेत्र में शोरमच गया ।