मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पीड़ित परिवार को दस लाख स्वीकृत
खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने शासन द्वारा स्वीकृत दस लाख रुपए की आर्थिक मदद की और ढांढस बढ़ाया और कहा की हर सम्भव भारतीय जनता पार्टी की सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।
मंगलवार की देर शाम पहुँचे मंत्री ने खेतासराय में अजय और अंकित प्रजापति की निर्मम हत्या के मामले में पिता फूलचन्द्र प्रजापति को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत दस लाख रुपए जिसमें मंगलवार को सात लाख रुपये का चेक सौंपकर आर्थिक मदद किया, बताया कि बाकी तीन लाख रुपए का चेक शीघ्र ही पीड़ित परिवार को मिल जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पीड़ित परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है और हर सम्भव मदद करेगी।
ज्ञात हो कि बीते 28 नवम्बर को खेतासराय में दो सगे भाईयों अजय, अंकित प्रजापति पुत्रगण फूलचन्द्र प्रजापति चाऊमीन की दुकान चला रहे दोनों को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जो घर का सहारा बनकर माता-पिता का पेट पालते थे। लेकिन उन दोनों की हत्या से परिवार बेसहारा हो गया। जिससे फूलचन्द्र का कुनबा समाप्त हो गया। इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार आशीष सिंह, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, लेखपाल अशोक सिंह, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, अनिल प्रजापति, धर्मचंद गुप्ता, शांतिभूषण मिश्रा, गजेंद्र पांडेय, संजय विश्वकर्मा, राकेश श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, रूपेश गुप्ता, मुखई बिन्द उपस्थित रहे।