#Minister inaugurated new transformer installed in Songar sub power station and Dhaurail village feeder.
JAUNPUR NEWS जौनपुर :शनिवार को विधानसभा सदर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र सोगर मे 33 /11 के. वी. विद्युत उपकेंद्र सोगर सब स्टेशन पर 5MVA नया परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) स्थापित कराकर धौरइल फीडर का उद्घाटन राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव द्वारा पूजन व फीता काट कर किया गया। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि सोगर सब स्टेशन पर इस 5 MVA के नए परिवर्तक लग जाने के साथ साथ ६५ खम्भे की नई लाइन बिछाई गई हैं जिससे १५ गांवो को लाभ मिलेगा और सब स्टेशन पर लोड की समस्या भी कम होगी। और ग्राम वासियों को बिजली की समस्या निजात मिलेगा।इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना, अधिशासी अभियंता, अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, राजकेसर पाल, राजु दादा, श्यामबाबू यादव, प्रशांत सिंह दीपक, मनीष गुप्ता, नीरज राय आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : RAPE UPDATE:जौनपुर की छात्रा से गैंगरेप की खबर झूठी