कयार गोली कांड में तीन बदमासो ने कोर्ट में किया सरेंडर,पुलिस ने भेजा जेल

कयार गोली कांड में तीन बदमासो ने कोर्ट में किया सरेंडर ,पुलिस ने भेजा जेल

  • #Three miscreants surrendered in court in Kayar shooting case, police sent them to jail

 जौनपुर :30 जुलाई को कयार गांव गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा में थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत ग्राम कयार में कुछ बदमाशों द्वारा अब्दुल्ला पुत्र स्व0 एजाज अहमद को गोली मार दी गई थी, जिनकी मौके पर मृत्यु हो गई थी, प्राप्त तहरीर के आधार पर पांच नामजद अभियुक्तों के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। प्रकरण के सम्बन्ध में परमानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि।

https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1819748066708107400

-02 अगस्त  को तीन अभियुक्त अनुज यादव, जितेन्द्र यादव व राकेश यादव ने  न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।