शाहगंज[ जौनपुर। ] पुलिस अभिरक्षा में हुई मटरू बिंद की मौत पर निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी व चौरीचौरा के विधायक श्रवण निषाद और निषाद पार्टी के क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह सोमवार की शाम बड़ौना गांव पहुंचकर मृतक की विधवा और उनकी बेटी से मिलकर घटना की जानकारी ली। विधायक द्वय ने निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कठोर सजा दिलाने और परिवार की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
शाम साढ़े छह बजे काफिले के साथ पहुंचे प्रदेश प्रभारी और विधायक पीड़िता के पास जमीन पर ही बैठकर गए। जहां विधवा निन्हका देवी उसकी पुत्री पूजा ने विलाप करते हुए घटना की जानकारी दी। महिला ने बेटी को आखिरी समय पर पिता का दीदार न कराने और पुलिस पर जबरन शव का जिला मुख्यालय पर अंतिम संस्कार कराने का आरोप लगाया। साथ गए रिश्तेदार ने पोस्टमार्टम हाऊस पर सादे कपड़ों में मौजूद पुलिस के लोगों द्वारा बदसलूकी करने और मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री निषाद ने कहा कि परिवार और गांव के लोगों ने जिस तरह से घटना के बाबत बताया उससे प्रशासन की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। एसपी से बात करके कोतवाली टीम पर तत्काल ऐक्शन लेने और परिवार को किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा धमकी देने या दबाव बनाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से परिवार की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। विधायक रमेश सिंह ने परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में पांच लाख रुपये नगद देते हुए कहा कि बेटी की शादी, परिवार की जीविका चलाने के अलावा जमीन का पट्टा आदि को कराने का आश्वासन दिया।