राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन पर कार्यशाला आयोजित
जौनपुर:राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के बी० एड० विभाग की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० शम्भू राम की अध्यक्षता में कार्यशाला का आरंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय के ही गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ० आशीष कुमार शुक्ला प्रशिक्षक की भूमिका में रहे। डॉ० शुक्ला ने प्रजेंटेशन तैयार करने की प्रक्रिया पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उसमें प्रयुक्त होने वाले टूल्स के इस्तेमाल को प्रदर्शन विधि के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि ए० आई० टूल्स के माध्यम से कंटेंट को किस प्रकार से तैयार करके प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अंतर्गत उन्होंने चैट जी. पी. टी. की उपयोगिता को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में बी० एड० विभाग की अध्यक्ष डॉ० सुनीता गुप्ता के साथ डाॅ० निशीथ कुमार सिंह, डॉ० राज कुमार यादव, डॉ० राजेश प्रसाद तिवारी, डॉ० सुशील कुमार गुप्ता एवं डॉ० धर्म कुमार साहू सक्रिय भूमिका में रहे। महाविद्यालय के श्री परमजीत विश्वकर्मा तकनीकी सहायक के रूप में उपस्थित रहे।