back to top

विधायक रमेश सिंह ने विकास के मुद्दों को CM के समक्ष रखा,मिला आश्वासन

शाहगंज । विधायक रमेश सिंह ने वाराणसी मंडल के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों की बैठक में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रमुख मुद्दों को रखा। विधायक ने वर्षों से बंद पड़ी शाहगंज की रत्ना शुगर मिल को सुचारू रूप से चालू करवाने ,शाहगंज को जिला घोषित करने,फायर अकैडमी की स्थापना सहित राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना की मांग रखी। विधायक ने कहा कि कई दशकों से बंद पड़ी रत्ना शुगर मिल चालू हो जाने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा।उन्होंने कहा कि फायर अकैडमी खुलने से क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा।

यह अकैडमी नौकरी के लिए एक मजबूत विकल्प साबित होगी। राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना से महिलाओं की साक्षरता में वृद्धि होगी।महिलाएं पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में आगे बढ़कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगी।सीएम योगी ने विधायक की मांगों को प्राथमिकता के तौर पर रखा और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।विधायक की विकासवादी विचारधारा की चर्चा क्षेत्र में चारों तरफ हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments