शाहगंज महोत्सव की तैयारियां जोरों पर,सामूहिक शादी के लाभार्थियों का सत्यापन अंतिम चरण में

0
103

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के रामलीला मैदान में 17,18 फरवरी को विधायक रमेश सिंह के प्रयास से आयोजित होने वाले शाहगंज महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। विधायक रमेश सिंह ने बताया कि आयोजित होने वाला यह महोत्सव जनपद का ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित होगा। महोत्सव को भव्य और सुंदर रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं ।

सामूहिक शादी के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन अंतिम दौर में है।तहसील क्षेत्र के तीनों विकास खंड क्षेत्रों सुईथाकला, खुटहन और शाहगंज के खंड विकास अधिकारियों सुभाष चंद्र, गौरवेंद्र सिंह तथा जितेंद्र सिंह ने 15-15 सफाई कर्मियों को साफ सफाई के लिए लगाया है।ग्राम पंचायत सचिव संदीप यादव की देखरेख में साफ सफाई शुरू हो चुकी है। दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मचारी और जेसीबी द्वारा भूमि का समतलीकरण और साफ सफाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here