Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमअभ्यर्थी की जगह अपना फोटो लगाकर मुन्ना भाई दे रहे थे पुलिस की...

अभ्यर्थी की जगह अपना फोटो लगाकर मुन्ना भाई दे रहे थे पुलिस की परीक्षा,भेजे गए जेल 

जौनपुर :दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर पुलिस परीक्षा देते पकडे गए मुन्ना भाई ,पुलिस ने भेजा जेल सरायख्वाजा थाना क्षेत्र  के पूर्वांचल विश्वविद्यालय  परिसर में रविवार 25 अगस्त को चल रही उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्र फार्मेसी बिल्डिंग वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अभ्यर्थी के पास से आधार कार्ड व प्रवेश पत्र मेंअभ्यर्थी के फोटो के स्थान पर अपना फोटो लगाकर परीक्षा देते हुए अभियुक्त साहिल चौरसिया पुत्र अमृत लाल चौरसिया निवासी देवा राय का पुरवा पोस्ट डेरवा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l

वही दूसरी तरफ 25 अगस्त को  प्रथम पाली में थाना लाइन बाजार अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रामदयालगंज लाइन बाजार जौनपुर में अभ्यर्थी के पास से आधार कार्ड व प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी के फोटो के  स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति का परीक्षा देते हुए अभियुक्त आकाश भारती पुत्र राजेश कुमार निवासी सिन्धोरा बीबीपुर थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर थाना लाइन बाजार लाया गया। जिसके सम्बन्ध में  मु0अ0सं0-426/24 धारा  318(4) बीएनएस व धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधि0 2024 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments