जिला सूचना अधिकारी जौनपुर के सरकारी आवास पर चोरी

#Theft at the official residence of District Information Officer Jaunpur

जौनपुर जिले के जिला सूचना अधिकारी के आवास पर रविवार की रात्रि में चोरों ने आलमारी में रखे सोने के गहनो , नगद रुपये और जरूरी कागजाद पर हाथ साफ कर लिया

प्राप्त जानकारी के मुताविक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जज कालोनी से सटे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ चंद कदमो की दूरी पर स्थित सरकारी अधिकारियों के आवास है। वही जिले की सूचना अधिकारी मनोकामना राय भी रहती है जो शनिवार को किसी काम से वाराणसी गई हुई थी सोमवार की सुबह डिएसटीओ ने फोनकर सूचना अधिकारी को ताला तोड़ने की जानकारी दी वारणसी से जौनपुर लौटकर देखा तो उनके होस उड़ गए , उनके आवास का गेट का ताला टूटा हुआ था ।

चोरी की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने घर के अंदर देखा तो आलमारी का लॉकर हुआ था कपड़े विखरे पड़े थे। अलमारी में रखे गहने,नकदी गायब थे चोरी में क्या समान गायब है उनमें बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखे आलमारी से एक सोने की चैन ,एक लाख रुपये, 5 कलाई घड़ी समेत कुछ जरूरी कागजाद गायब है जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर फोरेंसिक के साथ डॉग स्क्वायड पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments