Tuesday, December 3, 2024
HomePoliticsकश्मीर में किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नही है:अमित शाह

कश्मीर में किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नही है:अमित शाह

मोदी सरकार के धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नही है: अमित शाह

माड़ियाहू/ जौनपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने के लिए जौनपुर पहुँचे यहां से उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि पूरे देश के दलित, पिछड़ों के आवाज को बुलंद करने का काम भाजपा करती है अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछड़ा समाज से आते हैं। देश में पहली बार यदि कोई पिछड़ा प्रधानमंत्री बना है वो नरेंद्र मोदी हैं।

अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबसे आगे बढ़ाने का काम किया। कश्मीर हमारा है। लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे साहब कहते हैं कि उत्तर प्रदेश वालों का कश्मीर से क्या लेना-देना है। जौनपुर का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता ये मैं बता सकता हूं। कांग्रेस ने 370 को बच्चे की तरह संभाल कर रखा था, जिसे 5 अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी ने समाप्त कर दिया। भारत में अब एक ही ध्वज, एक ही नारा है, जिसे पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कह रहे थे कि 370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएंगी। आज मैं राहुल बाबा को कह रहा हूं कि किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हमारा है और उसे हम लेकर रहेंगे। पीएफआई पूरे देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है। मोदी जी ने 100 जगहों पर रेड डलवाकर पीएफआई वालों को जेल में डालने का काम किया। उन्होंने जनता से सीधा सवाल किया कि अगर इंडी गठबंधन का सरकार बन रहा है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा क्या राहुल बाबा बनेंगे क्या अखिलेश यादव बनेंगे क्या लालू यादव बनेंगे क्या ममता बनर्जी बनेंगे जनता ने सभी का जबाब ना मे दिया।
गृह मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब तक भाजपा कि सरकार रहेगी या संसद मे एक भी सांसद रहेगा तब तक दलितों और पिछड़ों का आरक्षण समाप्त नहीं होगा। इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठ बोलती है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कांग्रेस कहती है कि धारा 370 हटाकर गलत किया गया है। आप सभी बताओ कि क्या धारा 370 हटना गलत था। 

कांग्रेस के नेता चाहे मणिशंकर अय्यर हो या अन्य नेता, पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। जो हमारे सैनिकों को मारता है उससे कैसे बात की जा सकती है। यही नहीं यह नेता तो कहते हैं कि पाकिस्तान कहता है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें। अमित शाह ने सपा को आड़े हाथ लिया, कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तब गुंडाराज था। आज पूरी तरह से माफियाराज समाप्त हो गया है।

मीडिया प्रभारी मछली शहर संतोष मिश्रा ने बताया कि उक्त अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेपी वी पी सरोज संतोष पटेल जिलाध्यक्ष रामविलास पाल सीमा द्विवेदी बृजेश सिंह प्रिंसू अवधेश सिंह सुषमा पटेल मनोज सिंह अजय सिंह नीरज सिंह पंकज मिश्र आमोद सिंह इंद्रसेन सिंह परविंद्र चौहान श्याम दत्त दुबे प्रहलाद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments