नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर में गरजे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ

नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर में गरजे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ
नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर में गरजे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ

इत्र, इमरती और ईमानदारी के लिए सुप्रसिद्ध जौनपुर की धारा को नमन : योगी आदित्यनाथ

खुटहन [ जौनपुर] लोकसभा चुनाव में जौनपुर के 73 लोकसभा सीट से रविवार दोपहर शाहगंज विधानसभा अंतर्गत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर के लिए वोट कर चुनाव जिताने की अपील की। लगभग 25 मिनट के अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जौनपुर के इत्र की खुशबू और यहा के इमरती की मिठास तथा यहां के लोग इमादारी के लिए प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जब भी सपा और कांग्रेस का गठजोड़ हुआ है तब-तब कोई न कोई आतंकी हमला उत्तर प्रदेश में हुआ है। लेकिन भाजपा के सरकार में कही गलती से पटाखा भी फूट जाता है तो पाकिस्तान सबसे पहले बोलने लगता है इसमें कि मेरा हाथ नही है। कृपाशंकर सिंह के लिए वोट मागते हुए उन्होंने कहा कि कृपाशंकर बहुत ही अनुभवी हैं इनके नाम में ही शंकर की कृपा है, ये जौनपुर को मुंबई की तरह चमकाएंगे जननी और जन्मभूमि से बढ़कर कुछ भी नही है मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने कहा ये नया भारत है पहले किसी को छेड़ता नही और अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नही।

आक्रामक अंदाज में विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके कारनामे तो रावण के जैसे हैं कांग्रेस ने एक समय कहा था कि राम है ही नही ये कहते हैं राम का मंदिर भारत में नही बनना चाहिए। सपा तो इनसे दो कदम आगे है रामभक्तो पर तो गोली चलाई ही थी अब इनके महासचिव कहते हैं कि राम मंदिर बेकार बना है।लेकिन देश कहता है, “होइहै वही जो राम रचि रखा” होगा वही जो रामलला चाहेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी अशोक चौरसिया, कृपाशंकर सिंह, मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मंत्री अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, रमेश चंद्र मिश्र विधायक बदलापुर, रमेश सिंह विधायक शाहगंज, राम चंद्र मिश्र, अनिल तिवारी, अमरनाथ यादव पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह बकेलाल सोनकर सुनील तिवारी ओमप्रकाश जायसवाल प्रदीप समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।