खेतासराय (जौनपुर) अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने गैर जमानती वारंट पर फरार एक वारंटी अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोच लिया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को चौहट्टा मोहल्ला निवासी परवेज पुत्र अज़ीज़ कुरैशी को घर से दबोच लिया। यह फरार वारंटी था। थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रामनाथ यादव, कांस्टेबल संजय पाण्डेय व अम्बिका यादव शामिल रहे।