शाहगंज के घायल व्यवसाई की इलाज के दौरान मौत

शाहगंज के घायल व्यवसाई की इलाज के दौरान मौत
शाहगंज के घायल व्यवसाई की इलाज के दौरान मौत

शाहगंज के घायल व्यवसाई का इलाज वाराणसी में चल रहा है था उपचार,पुत्र गंभीर रूप से घायल

[ शाहगंज जौनपुर] बड़ागांव बाजार में शुक्रवार की रात ठेले पर अंडा बेच रहे व्यवसाई व उसके पुत्र को अंडा मांगने को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ बारातियों ने लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल व्यवसाई की रविवार तड़के वाराणसी में उपचार दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहर मच गया। जबकि उसके पुत्र की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

क्षेत्र कोहड़ा गांव में आई एक बारात में शामिल होने के लिए चार पहिया वाहन से पहुंचे कुछ बाराती बगल के बड़ागांव नहर की पुलिया के समीप अंडे का ठेला लगाए दुकानदार गोविंद अग्रहरि व उसके पुत्र अनुराग से उबला अंडा मांगने को लेकर किसी बात से विवाद हो गया। बारातियों ने अंडा व्यवसाई गोविंद व उसके पुत्र अनुराग को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पतालमें भर्ती कराया गया था। जहां रविवार को व्यवसाई गोविंद की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसके पुत्र अनुराग की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

JNP जौनपुर में अवैध असलहा बनाने वाले 4 अभियुक्त  गिरफ्तार,कट्टा कारतूस बरामद 

यह भी पढ़े ;जौनपुर के मानी कला गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग,गेंहू भूसा जलकर राख