back to top
Home Blog Page 91

गैर इरादतन हत्या का नामजद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0

सोमवार को कस्बा में चाय विक्रेता से किया था मारपीट

खेतासराय (जौनपुर) अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में गुरुवार की सुबह कस्बा में चाय विक्रेता से मारपीट करने वाला नामजद आरोपी रेलवे क्रासिंग पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हॉकी व लाठी को बरामद कर लिया। आरोपी को थाने लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। एसओ चन्दन राय ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को रेलवे क्रासिंग के पास से चाय विक्रेता से मारपीट करने का नामजद आरोपी विनय साहू पुत्र नीरज साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हॉकी व लाठी बरामद कर लिया गया। आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। विदित हो कि 1 जनवरी को कस्बा के स्टेशन गली के पास बभनौटी मोहल्ला निवासी वेद प्रकाश प्रजापति (सल्लू) से किसी बात को लेकर कहासुनी में उक्त आरोपी समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी, हॉकी से हमला बोल दिया था। जिससे उक्त चाय विक्रेता घायल हो गया था। चाय विक्रेता के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जिसमें नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

प्रेम मानने का सौदा है न की मनवाने का

0

 निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

जौनपुर :प्रेम मानने का विषय है मनवाने का नहीं, जब हमें यह अहसास हो जाता है तो हम हर प्रकार के बंधनों से मुक्त होकर भक्ति मार्ग पर अग्रसर हो पाते हैं ‘‘ यह जानकरी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने नव वर्ष पर सतगुरु माता सुदीक्षा  जी महराज के पावन संदेशो को देते हुए बताया की अक्सर हम अपने व्यवहारिक जीवन के सीमित दायरे में संकीर्ण और भेदभाव पूर्ण व्यवहार को अपनाते है। इस प्रभाव से ऊपर उठकर तभी जीवन जीया जा सकता है जब हम ब्रह्मज्ञान को आधार बनाकर सब में एक परमात्मा का रूप देखें। हमें अपनी सोच को विशाल करते हुए केवल प्रेम के भाव से ही जीवन को जीना है; तब ही तंगदिली का भाव मन से समाप्त हो पायेगा।
प्रेम के भाव का ज़िक्र करते हुए अपने प्रवचनो में सतगुरु माता जी ने कहा कि जब हम इस विशाल परमात्मा से जुड़ जाते है तो फिर कोई बंधन शेष नहीं रहता। इस बेरंगे के रंग से जुड़ने पर भक्ति का ऐसा पक्का रंग हम पर चढ़ जाता है कि हमारी भक्ति ओर सुदृढ़ होती चली जाती है, किन्तु भ्रांति वश हम इस सत्य को भूलकर केवल अपनी ही विचारधारा से दूसरों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं । वास्तविकता तो यही है कि प्रेम मानने का विषय है, मनवाने का नहीं। हमें ब्रह्मज्ञान रूपी चेतनता से ही हर कार्य करना है। सबके लिए मन में प्रेम के भाव को लेते हुए भक्ति भरा जीवन जीना है।
इस अवसर पर निरंकारी राजपिता रमित जी ने साध संगत को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि निरंकार पर हमारी आस्था और श्रद्धा हमारे निजी आध्यात्मिक अनुभव पर आधारित होनी चाहिए, न कि मात्र किसी अन्य के कहने से प्रेरित होकर। सतगुरु द्वारा प्राप्त ब्रह्मज्ञान की दृष्टि से परमात्मा का अंग संग दर्शन करते हुए भक्ति करना ही उत्तम है। सतगुरु सभी को समान रूप से ब्रह्मज्ञान प्रदान कर जीवन मुक्त होने का मार्ग सुलभ करवा रहे हैं और हमें अपने अनुभव, अपनी सच्ची लग्न से ही इसकी प्राप्ति हो सकती है।
अंत में सतगुरु माता जी ने नव वर्ष के अवसर पर सभी के लिए मंगल कामना करते हुए यही आशीर्वाद दिया कि इ नये वर्ष में भी हम सभी का जीवन सेवा, सुमिरण और सत्संग से सजा रहे। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर सतगुरु के यह अनमोल वचन वास्तविकता में समस्त मानवता के लिए निसंदेह एक वरदान है।

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में वितरित हुआ स्मार्ट फोन

0

स्मार्ट फोन पाकर छात्र—छात्राओं के खिले चेहरे

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर छात्र के हाथ में स्मार्ट फ़ोन और हर छात्र भारत के निर्माण में सहयोग करें, के अंतर्गत स्मार्टफोन छात्र—छात्राओं को वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के संचालक डा. विजय बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर छात्र—छात्राओं को पढ़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में सहयोग के लिए सभी को स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है।

आप सभी इस योजना से जो भी लाभ पाए हैं, उनका यह नैतिक दाइत्व है कि इसका सदुपयोग करके भारत निर्माण में सहयोग करें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. आनन्द सिंह, जयशंकर तिवारी, मनोज कुमार, विश्वम्भर नाथ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. तिलकराज सिंह ने किया।

जौनपुर में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल हुई मौत

0

जौनपुर: महराजगंज  थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव के पूर्व प्रधान की जमीनी विवाद में भतीजे ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया ।परिजन घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर ले गए जहां  डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।उमरी कला गांव के पूर्व प्रधान जय प्रकाश शर्मा 65 वर्ष का जमीनी विवाद काफी दिन से जमीदार शर्मा से चल रहा था जमीदार शर्मा की मौत हो जाने के बाद उनके पुत्र सुनील शर्मा से विवाद चलने लगा।सुनील शर्मा नसेड़ी है वो अपने पिता का अकेला पुत्र है।

बुधवार को शाम जब सुनील नशा करके घर आया और किसी बात को लेकर अपने चाचा जय प्रकाश शर्मा से तू तू मय मय करने लगा तो जय प्रकाश शर्मा उसको डांटने  लगे उसी डांट से क्षुब्ध होकर सुनील जो उस समय अलाव के लिए लकड़ी काटने जा रहा था उसी कुल्हाड़ी से जय प्रकाश पर वार कर दिया ।चोट लगने पर जय प्रकाश वही गिर गए।आनन फानन में परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर ले गए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया । जय प्रकाश के परिजनों ने उनके बड़े पुत्र राहुल शर्मा जो मुंबई में रहते है को सूचना दिया और राहुल ने महराजगंज थाने पर सूचना दिए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सुनील शर्मा को दबोच लिया और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

जौनपुर :2005 में हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोटकांड के दो आतंकियों को मिली फांसी की सज़ा

0

जौनपुर : 2005 में हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोटकांड के दो आतंकियों को मिली फांसी की सज़ा,अपर सत्र न्यायधीश प्रथम राजेश कुमार राय ने सुनाई फांसी की सजा,18 वर्ष पूर्व  हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोटकांड के दो  आतंकियों को फांसी की सज़ा, आतंकी नफीकुल विश्वास और हिलालुद्दीन को फांसी की सज़ा,  कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर लगाया अर्थदंड. इसके पहले वर्ष 2016 में ओबैदुर्रहमान और आलमगीर उर्फ़ रोनी को सुनाई जा चुकी है l

फ़ाँसी की सजा, हाईकोर्ट में दोनों ने की है सजा के खिलाफ अपील, 28 जुलाई 2005 को सिंगरामऊ रेलवे स्टेशन के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में शाम 5 बजकर 20 मिनट पर हुआ था विस्फोट, आतंकियों ने अटैची में बम रखकर वारदात को दिया था अंजाम, विस्फोट काण्ड में 14 लोगों की हुई थी मौत, 62 से अधिक यात्री हुए थे घायल, बांग्लादेशी आतंकी हिलालुद्दीन, ओबैदुर्रहमान, शरीफ उर्फ़ कंचन, आलमगीर उर्फ़ रोनी, याहिया और डॉ सईद और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी नफीकुल विश्वास ने विस्फोटकांड को दिया था अंजाम, आतंकी याहिया को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में किया था ढेर, डॉ सईद का आजतक पता नही लगा सकी पुलिस, शरीफ उर्फ़ कंचन चल रहा है फ़रार इस केस में अबतक कुल 4 आरोपियों को मिल चुकी है फांसी की सज़ा, आज बुधवार को  हिलालुद्दीन उर्फ़ हेलाल, निवासी : राजशाही, बांग्लादेश धारा 148  में 3 वर्ष कारावास 5 हज़ार जुर्माना

धारा 302/ 149  में मृत्युदंड धारा 307/149 में 10 वर्ष सश्रम कारावास, 5 लाख अर्थदंड धारा 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम  में सश्रम आजीवन कारावास, 5 लाख जुर्माना। धारा 150 रेलवे अधिनियम आजीवन कारावास, 151 रेलवे अधिनियम 5 वर्ष कारावास.. हिलालुद्दीन को 14 फोर्नेर्स एक्ट 1946 में  5 साल की सजा 20 हज़ार जुर्माना…- नफीकुल विश्वास, निवासी मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल  148 में 3 वर्ष कारावास, 5 हज़ार रु अर्थदंड धारा 302/149 में मृत्युदंड 307/149 में 10 वर्ष सश्रम कारावास, 5 लाख अर्थदंड धारा 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 में आजीवन कारावास, 5 लाख जुर्माना धारा 150 रेलवे अधिनि. में आजीवन करावास, धारा 151 रेलवे अधि. में 5 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है l

 अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डां सुरेंद्र उपाध्याय को आमन्त्रण पर लोगों मे खुशी

0

जौनपुर । इन्डोनेशिया के बाली मे होने वाले सातवे वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन और विश्व हिंदी मंच के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने तथा कल्चरल कान्ट्रेक्ट विद साउथ एण्ड साउथ ईस्ट एशिया विषय पर  16 जनवरी से22 जनवरी तक होने वाले सेमिनार में व्याख्यान के लिए तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डां सुरेंद्र उपाध्याय को सहभागिता करने  के लिए आमंत्रित किए जाने पर जनपद के वुद्धिजीवीयो मे हर्ष व्यापत  है । डां उपाध्याय के शुभचिन्तको और सहयोगियो ने शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उनके सेमिनार मे प्रतिभाग के लिए शुभकामनाएं दी है ।

केराकत ने पेनाल्टी शूट आउट में वाराणसी को 4-3 से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

0

राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का महामुकाबला सम्पन्न

वाराणसी के ठाकुर सिंह रहे मैन ऑफ मैच तो वेस्ट गोल कीपर का खिताब केराकत के फरहाद को मिला

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिझवारा में केराकत फुटबॉल एकेडमी के तत्वावधान में राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता हुआ जिसका फाइनल मैच केराकत स्पोर्ट्स एकेडमी एवं शाहपुर स्पोर्ट्स क्लब बाबतपुर—वाराणसी के बीच हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आरएसपीएल कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी अतिन्द्र मोहन सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, सपा नेता संजय सरोज, डा. उर्मिला गुप्ता, चन्द्रसेन गुप्ता प्रबन्धक जीवन ज्योति चिकित्सालय, फौजी दिनेश यादव राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, पूर्व प्रधान गुड्डू, राज खान व टीएसआई पवन मिश्र रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय करके मैच का शुभारम्भ कराया।

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। खेल के दूसरे हाफ में भी दोनों में से किसी भी खिलाड़ी अपने टीम के लिये एक भी गोल करने में असफल रहे। खेल पेनाल्टी शूट आउट में तब्दील हो गया। रोमांचक पेनाल्टी शूट आउट में केराकत ने 4-3 से गोल करके बाबतपुर को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी—एलईडी टीवी और उपविजेता टीम को ट्राफी—मिक्सर दिया। बेहतर प्रदर्शन वाले वाराणसी के खिलाड़ी ठाकुर सिंह को मैन ऑफ मैच मिला तो वेस्ट गोल कीपर केराकत टीम के फरहाद खान को मिला।

अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू राजू पत्रकार/व्यवसायी प्रदेशस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच रेफरी सन्त राम निषाद, मनीष निषाद, प्रिंस यादव, पारसनाथ सीआरपीएफ जवान रहे तो आफिसियल रेफरी की भूमिका में नवनीत यादव, स्वतंत्र यादव मिश्रा जी रहे। वहीं प्रतियोगिता की कमेंट्री विरेन्द्र यादव एवं संजय कसौधन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत विनोद साहू एडवोकेट व राजीव साहू बबलू ने किया।

इस अवसर पर अरविन्द यादव, सन्तराम निषाद मास्टर, विनोद साहू एडवोकेट, कयाम खान सभासद, डा. मनीष सोनकर, गुलाम खान, साहब लाल सोनकर, बल्लू खान, सुनील श्रीवास्तव, मुन्ना लाल निषाद, वेदप्रिय साहू विशाल (एलआईसी), चन्द्रशेखर यादव फौजी, अविनाश साहू, मनोज यादव, आशीष कुमार, ध्रुव कुमार, सत्य प्रकाश आर्य, प्रदीप गुप्ता, रामा यादव, रूपेश शर्मा, संजीव गौड़, फतेह बहादुर यादव, कार्तिकेय साहू, शैलेन्द्र कुमार, अमन साहू, सर्वेश साहू, हिमांशु निषाद सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि दोनों टीमों ने जबर्दस्त खेल का परिचय देते हुये अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने कहा कि जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। हराने वाला ही अगली बार जीतता है, इसलिए हार से खिलाड़ियों को घबराना नहीं चाहिए, बल्कि अपने हार से सीख लेते हुये खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने चाहिये। वहीं सपा नेता संजय सरोज ने कहा कि सीझवारा गांव में हो रहे राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता ग्रामीण खिलाड़ियों के लिये वरदान साबित होगा। उपविजेता टीम को कहना चाहूंगा कि आप लोग हार से घबराये नहीं। अगर मुझे क्षेत्र की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना तो मैं इस सिझवारा मैदान को ग्रामीणांचल का मिनी स्टेडियम बनाऊंगा। इसी क्रम में डा. चन्द्रसेन गुप्ता ने केराकत के सभी खिलाड़ियों को किट देने की घोषणा किया जिस पर उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती दिखी दर्शकों की भीड़ सिझवारा गांव में पहली बार हो रहे राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में देखने को मिली। दर्शकों द्वारा समय—समय पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते देखा गया। मैच के समापन पर दर्शकों द्वारा आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीणांचल में खेल के प्रति छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा है जो सराहनीय कार्य है। इससे गांव से निकलकर खिलाड़ी देश के लिए भी खेल सकते हैं।

संस्कृति उत्सव 2024 में जनपद स्तर पर कलाकारों का होगा मुकाबला ,प्रतियोगिता के लिए आवेदन सुरु 

0

 

जौनपुर : संस्कृति उत्सव 2024 में जनपद स्तर पर  कलाकारों का होगा मुकाबला ,प्रतियोगिता के लिए आवेदन सुरु हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अन्तर्गत ’’संस्कृति उत्सव-2023’’ मनाये जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से  निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में गाँव, पंचायत, ब्लाक, तहसील एवं जनपद स्तर के कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना है तथा तहसील स्तर पर निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद स्तर/मुख्यालय पर किया जाना है।

 उक्त संस्कृति उत्सव-2023 में गायन क्षेत्र में शास्त्रीय गायन, ख्याल, ध्रुपद, उपशास्त्रीय गायन, ठुमरी, दादरा, चैती, चैता, झूला, होरी, टप्पा, लोक गायन, कजरी, चैती, झूला, बिरहा, आल्ह, निर्गुण, लोकगीत, कव्वाली आदि, सुगम संगीत, गीत गजल, भजन, देशभक्ति गीत एवं अन्य, वादन क्षेत्र – स्वर वाद्य सुषिर वाद्य बांसुरी, शहनाई, हारमोनियम तन्तु वाद्य आदि तथा नृत्य क्षेत्र में- कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम तथा अन्य शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, आदि तथा लोक नाट्य क्षेत्र में – नौटंकी, रामलीला, स्वांग, नुक्कड नाटक आदि विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
जिला सूचना अधिकारी ने जनपद के कलाकारों को अवगत कराया है कि ’’संस्कृति उत्सव-2023’’ हेतु जिला सूचना कार्यालय, जौनपुर से फार्म का प्रोफार्मा प्राप्त कर आफलाइन फार्म भरकर अथवा आंनलाइन लिंक  https://upculture.up.nic.in/hi/sanskriti-utsav-2023 के माध्यम से भी आवेदन कर जिला सूचना कार्यालय, जौनपुर में तीन दिवस के अन्दर आवेदित फार्म की एक प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्य किसी जानकारी के लिए जिला सूचना कार्यालय, जौनपुर में सम्पर्क कर सकते है।

 

 

 

 

वाहन चेकिंग के दरम्यान बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे तमंचा कारतूस बरामद

0

खेतासराय (जौनपुर)  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में स्थानीय खेतासराय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार करने की दावा की है। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। एसओ चन्दन राय ने बताया कि हमराहियों के साथ अपराधियों की तलाश हेतु क्षेत्र के लेदरही नगर के पास गोधना रोड पर सोमवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उपनिरीक्षक शान मोहम्मद के साथ चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ लिया गया।

पूछताछ में अपना नाम फैसल उर्फ रोशन पुत्र पब्बर निवासी जोगियाना मोहल्ला खेतासराय बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ जौनपुर लाइन बाजार थाना में भी मुकदमा दर्ज है।

नए साल में ऐसे करें फिट रहने की तैयारी, बीमारियां रहेगी कोसो दूर

नये साल का स्वागत कर स्वास्थ्य के प्रति लायन्स क्लब मेन ने किया जागरूक

JAUNPUR NEWS : लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नये साल के स्वागत के लिए होटल रघुवंशी में आयोजित कार्यक्रम में महिला पुरुष व बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्वस्थ्य रहने का संकल्प लिया।
 संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत करते हुए नये वर्ष की शुभकामनायें दिया।
इस अवसर पर डा वी एम उपाध्याय ने कहा कि हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें गलत लाइफस्टाइल को छोड़ते हुए नए साल में एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने की कोशिश करें। सुबह जल्दी उठने की आदत डाले, समय पर खाना खाएं सही डाइट ले, पानी खूब पीये और समय पर ही सोने चले जाएं। तनाव मुक्त रहे, सैर/ व्यायाम/योग करें फिजिकल एक्टिव रहें। ऐसा करने से आपकी सभी बीमारियां स्वाहा हो जाएंगी और आप फिट रहेंगे।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने नये वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि फिट बाडी आपको कई बिमारियों से दूर रखती है साथ ही आपका कान्फिडेंस भी बूस्ट करने का काम करती है। डा अजीत कपूर, डा एन के सिन्हा, डा मदन मोहन वर्मा ने हेल्थी रहने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि नये वर्ष पर अपनी हेल्थ पर फोकस करे, पैसे सेव करें, अपने परिवार को वक़्त दे काम का प्रेशर न ले तो आप स्वस्थ्य व खुशहाल रहेगें।
स्वास्थ्य से सबंधित कई गेम्स, प्रश्नोत्तरी, म्युज़िकल चेयर, आदि प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजेताओं कविता वर्मा, डा एम एम वर्मा, नरेश सेठ, गोपीचंद साहू, मदन गोपाल गुप्ता को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। फैन्सी डेंस में मुस्तफा व संजय श्रीवास्तव की शेरवानी आकर्षक का केंद्र रही। लकी ड्रा रंजीत सिंह का निकला। अन्त में केक काटकर नये वर्ष का स्वागत किया गया। आभार संयोजक मनोज चतुर्वेदी व सुरेश चन्द्र गुप्ता ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व डा संजीव मौर्य ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान नपपा अध्यक्ष माया टंडन, मधु चतुर्वेदी, हेमा श्रीवास्तव, मिदहत फात्मा, माया कुशवाहा, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डेय, अशोक मौर्य, संजय सिंघानिया, राम कुमार साहू, परमजीत सिंह, राजीव श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, नीरज शाह, अभिषेक बैंकर, संगीता गुप्ता, कल्पना सिंघानिया, रविन्द्र कालरा, सोनी जायसवाल, ज्योति शाह आदि उपस्थित रहे।