आशुतोष हत्याकांड का मास्टर माइंड जमीरुद्दीन को 2 राज्यों की पुलिस खोज रही है

आशुतोष हत्याकांड का मास्टर माइंड जमीरुद्दीन को 2 राज्यों की पुलिस खोज रही है
आशुतोष हत्याकांड का मास्टर माइंड जमीरुद्दीन को 2 राज्यों की पुलिस खोज रही है

सबरहद आशुतोष हत्या कांड में उपनि.मंशाराम ,कांस्टेबल बृजेश मिश्रा निलंबित

सबरहद आशुतोष हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से हुआ था फरार

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में बीते 13 मई की सुबह 9.30 भाजपा नेता सबरहद आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या का आरोपित गो-तस्कर जमीरूद्दीन को मुंबई से जौनपुर लाए जाते समय अभियुक्त ने पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया था। पत्रकार की हत्या के मुख्य नामजद आरोपी जमीरुद्दीन को पुलिस कस्टडी से फरार होने की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक मंसा राम गुप्ता और कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुंबई और आस-पास के पुलिस से संपर्क करके आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आज दोपहर पुलिस अपना बयान जारी करते हुए बताया  कि थाना शाहगंज पर आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जमीरुद्दीन पुत्र अनीफ कुरैशी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को थाना ठाणे जनपद ठाणे, महाराष्ट्र से दिनांक- 14.05.2024 को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियुक्त को उ0नि0 मंशाराम गुप्ता व का0 बृजेश मिश्र अपनी अभिरक्षा में लेकर मा0 न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त कर ठाणे महाराष्ट्र से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिलन से वापस थाना शाहगंज आ रहे थे कि दिनांक 16.05.2024 समय करीब 02.40 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही उक्त अभियुक्त जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय ट्रेन से कुद कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस खंडवा भोपाल में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर लगाया गया है तथा उक्त उ0नि0 व आरक्षी के विरुद्ध कर्तव्य के प्रति बरती गयी लापरवाही व शिथिलता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।