back to top

जलालपुर डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने तीन जनवरी को हुई डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या की घटना का किया खुलासा , महेश सोनकर व किशन सिंह नामक दो अभियुक्त गिरफ्तार जलालपुर की टीम द्वारा डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या के मुकदमे का सफल अनावरण । प्रभारी निरीक्षक जलालपुर राजेश यादव ने दोनों संदिग्ध व्यक्ति को वाहन की चेकिंग के दरम्यान मुखबिर की सूचना पर डा0 तिलकधारी पटेल के हत्या में शामिल अभियुक्त महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर नि0 लालपुर थाना जलालपुर, सीतमसराय की तरफ से कुसिया नहर के रास्ते मोटर साइकिल से हाइवे की तरफ जा रहा था । तभी पुलिस ने भवनाथपुर नहर पुलिया के पास से बीती रात्रि में एक अभियुक्त को पकडा गया, जिसका नाम पता पूछते हुए पुलिस ने जब जामातलाशी ली तो अपना नाम महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर, जौनपुर बताया जिसके कब्जे से एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल लूट की सुपर स्पलेण्डर काले कलर की बिना नेम प्लेट की बरामद हुई।

तत्पश्चात् अभियुक्त महेश सोनकर के बताये अनुसार स्थान दरवेशपुर हाइवे पुल अण्डरपास से एक अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू निवासी कसेरूपुरेदयाल थाना सुरेरी, कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय, जलालपुर के संचालक) को गिरफ्तार किया । उक्त हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं0- 02/24 धारा 302/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ अभियुक्त महेश सोनकर- महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर, ने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डाक्टर तिलकधारी पटेल को किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू निवासी कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, जो कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय के संचालक है उनके कहने पर उनसे 5 लाख रूपये में तय कर गोली मारकर हत्या किया है। घटना के पहले 20 हजार रूपये तथा घटना के बाद 25 हजार रूपया मिला था शेष पैसे लेने के बारे में बात करने के लिए आते समय पकड़ गया।

घटना के समय किशन सिंह भी हमलोगों के साथ मौजूद रहकर डाक्टर तिलकधारी पटेल के सोने वाले स्थान को बताया था । जिसके बाद हमलोगो ने घटना को अंजाम दिया था । पूछताछ अभियुक्त किशन सिंह- किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू निवासी कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, हालपता- कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर बताये कि मेरा मृतक डा0 तिलकधारी पटेल से व्यापार सम्बन्धी विवाद था। डा0 तिलकधारी पटेल हमारे तथा हमारे हास्पिटल के विरूद्ध गलत- गलत अफवाह फैलाकर हमारा अस्पताल/व्यापार खराब कर रहे थे, जिसके कारण मेरा अस्पताल बिल्कुल नही चल रहा था मजबूर होकर मैने महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर, व उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 लाख रूपये में डा0 तिलकधारी पटेल की हत्या करने की बात हुई थी। घटना के समय मैं भी मौजूद था ।

पुलिस ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनका नाम महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर, है, दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू निवासी कसेरूपुरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर हाल पता- कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर, जनपद जौनपुर है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 1-एक पिस्टल । 2-चार जिन्दा कारतूस3-एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर काले रंग की लूट का इन्जन  बरामद।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments