Wednesday, August 20, 2025
Homeक्राइमखुटहन के चककुतबी गांव में हो रहें अवैध निर्माण को पुलिस ने...

खुटहन के चककुतबी गांव में हो रहें अवैध निर्माण को पुलिस ने रोका

खुटहन के चक कुतबी गांव में सामूहिक खाते की भूमि पर हो रहें अवैध निर्माण को पुलिस ने रोका

(जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र के चक कुतबी गांव में सामूहिक नंबर की जमीन में एक हिस्सेदार के द्वारा अपने हिस्से से दो गुना से अधिक भूभाग में जबरन अवैध निर्माण शुरू कर कब्जा जमाने के प्रयास को एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने रोक दिया है। भूमि के अन्य खातेदारों ने सामूहिक रूप से उप जिलाधिकारी शाहगंज को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण रुकवाने की मांग किया था। जिसके अनुपालन में मौके पर पहुंची पुलिस नेनिर्माण रोक दिया है।

आरोप है लेखपाल द्वारा उक्त विवादित भुमि का दो बार अलग आख्या देकर प्रशासन को भ्रमित करने का प्रयास किया गया लेखपाल संजय कुमार का गलती स्वीकार करने का एक आडियो भी वायरल हैउक्त गांव में दर्जन भर लोगों के नाम से लगभग डेढ़ बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसमें एक सप्ताह पूर्व गांव के ही केशरी प्रसाद, रामनाथ और प्रेमनाथ तीनों सगे भाइयों ने बगैर पैमाइस कराए निर्माण शुरू करा दिया। अन्य हिस्सेदारों ने यह आरोप लगाते हुए कि निर्माण उनके हिस्से के दो गुने से अधिक भूभाग में किया जा रहा है। जो ग़लत है। इसे तुरंत रोक देने को कहा। आरोप है कि जिससे आक्रोशित तीनों भाई मारपीट पर उतारू होकर जबरन निर्माण करने लगे। अन्य हिस्सेदार दिलीप, संतोष, कृष्ण मूर्ति, सागर, राजेन्द्र, श्रीप्रकाश, ओमप्रकाश, आदि ने एसडीएम शाहगंज को सामूहिक प्रार्थना पत्र दिया। उप जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को गांव में हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments