जानकारियों के लिए स्मार्टफोन का प्रयोग करें छात्र : डॉ. कुंवर सिंह
- बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय एवं एसएस कॉलेज आफ फार्मेसी में स्मार्टफोन का वितरण
JAUNPUR NEWS जौनपुर। विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय एवं एस एस कॉलेज आफ फार्मेसी सारी जहांगीर पट्टी में शुक्रवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुँवर सिंह यादव ने कुल 300 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया । उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं में कौशल एवं तकनीकी का विकास होगा।स्मार्टफोन आधुनिक शिक्षा को और भी बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
बच्चों को नवीन ज्ञान की प्राप्ति में स्मार्टफोन सहायक होगा। सरकार की इस योजना को युवाओं के लिए लाभदायक बताया।प्राचार्य ने कहा कि तकनीक का सदुपयोग और दुरुपयोग हमारे सकारात्मक और नकारात्मक दृष्टिकोण पर निर्भर करता है।उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्मार्टफोन के सदुपयोग की अपील किया।अपने वक्तव्य में प्राचार्य ने कहा कि इस स्मार्टफोन का प्रयोग सोशल मीडिया पर रील्स देखने जैसे कार्यों में बिल्कुल न करें अपितु नई-नई जानकारी के लिए करें।इस अवसर पर लवकुश मौर्य,प्रदीप कुमार यादव,विकास कुमार यादव ,स्नेहा यादव,संतोष वर्मा, दिनेश यादव, राहुल निषाद ,रीना यादव, बिंदु प्रजापति, सचिन वर्मा उपस्थित रहे।