गर्मी से राहत के लिए जौनपुर में लगाया गया प्याऊ शिविर

गर्मी से राहत के लिए जौनपुर में लगाया गया प्याऊ शिविर
गर्मी से राहत के लिए जौनपुर में लगाया गया प्याऊ शिविर

लीनेस क्लब जौनपुर ने गर्मी से राहत के लिए लगाया प्याऊ शिविर

 JAUNPUR NEWS : राहगीरों को निशुल्क पानी उपलब्ध कराने के लिए लीनेस क्लब ने लगाया प्याऊ शिविर महिलाओं की संस्था लीनेस क्लब ने भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुचांने के उद्देश्य से निशुल्क प्याऊ शिविर लगाया गया है। नगर के चार स्थानों पर कोतवाली सीपाह हनुमान मंदिर, लखनऊ वाराणसी रोड और डा अजीत कपूर क्लीनिक बाल स्वास्थ्य केन्द्र रासमण्डल पर पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था करते हुए निशुल्क प्याऊ शिविर शुरू किया गया है। प्याऊ शिविर का शुभारंभ लीनेस क्लब अध्यक्ष ज्योति कपूर ने संस्था की पदाधिकारियों के साथ मिलकर पांच दिये जलाकर अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए किया। मिट्टी के घड़े में स्वच्छ शीतल पानी की व्यवस्था किया गया है। 

इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष ज्योति कपूर ने कहा कि इस तपती गर्मी में किसी को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है। ऐसे में राहगीरों की सेवा करने उन्हें थोड़ी राहत पहुचांने के उद्देश्य से ये प्याऊ शिविर लगाये गये हैं। सचिव पूजा त्रिपाठी ने कहा कि संस्था के चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में मानव सेवा के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष स्वाति मेहरोत्रा, ममता उपाध्याय, शशि श्रीवास्तव, मंजू वर्मा, उषा रस्तोगी, कविता वर्मा, अज़मत जबी, गीता गुप्ता, निशा सिंह, उर्मिला सिंह, शीला सिंह आदि उपस्थित रही।