back to top

बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में रेंजर समागम समारोह का संपन्न

बयालसी महाविद्यालय जलालपुर,में 32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालय रोवर रेंजर समागम समारोह का उद्घाटन संपन्न

जलालपुर जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर रेंजर समागम समारोह का आयोजन क्षेत्र के बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर प्रांगण में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि-डॉ दीनानाथ सिंह, (पूर्व अध्यक्ष), राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ.प्र.अध्यक्ष-श्री ओम प्रकाश सिंह, सदस्य, प्रबंध समिति, बयालसी महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि-डॉ. राहुल सिंह (अध्यक्ष), शिक्षक संघ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय; प्रो.अजय कुमार दूबे, जिला कमिश्नर रोवररेंजर; पीएन सिंह, सदस्य, प्रबंध समिति, बयालसी महाविद्यालय; विजय बहादुर सिंह, सदस्य प्रबंध समिति, बयालसी महाविद्यालय, डॉ अलकेश्वरी सिंह, प्राचार्य, बयालसी महाविद्यालय; अनिल कुमार, कार्यक्रम आयोजन सचिव एवं डॉ प्रतिभा सिंह आयोजन सह-सचिव के द्वारा बयालसी महाविद्यालय के संस्थापक डॉ समर बहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।

तत्पश्चात अतिथियों एवं कार्यक्रम आयोजकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया गया।पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा बयालसी महाविद्यालय को 32 वें विश्वविद्यालयीय रोवर रेंजर समागम 2024 के आयोजन का गुरुतर दायित्व मिला, यह महाविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। बयालसी महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को स्कार्फ, बैज, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अन्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया।

उक्त सम्मान के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा के विभिन्न आयामों पर अपना विशिष्ट योगदान देने के लिए प्रोफेसर वंदना दूबे, प्रोफेसर रीता सिंह, प्रोफेसर श्रद्धा सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, डॉ गीता सिंह, डॉ माया सिंह, डॉ शुभ्रा सिंह को महाविद्यालय परिवार की ओर से इंद्रासन देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 रोवर्स/रेंजर्स ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित आगंतुकों को सलामी दी।कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के द्वारा पोस्टर, निबंध, क्विज, इकोरेस्टोरेशन, रोल प्ले, कलर पार्टी, सैंडी स्टोरी, लघु नाटक, कैंफायर, वर्दी, मार्च पास्ट ,स्किल ओरामा आदि प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गयी। 

उक्त कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में डॉ करमचंद यादव, डॉ दिनेश तिवारी, डॉ पीके सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉओम प्रकाश सिंह, डॉ अरुण सिंह, सुश्री रविंदर कौर सोखी, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं आचार्य, स्थानीय गणमान्य लोग एवं बयालसी महाविद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षकगण एवं एन एस एस के छात्र आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय नारायण सिंह, सह आचार्य एवं आभार प्रदर्शन डॉ बृजेश कुमार सिंह, सह आचार्य, बयालसी महाविद्यालय द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments