Reels of MP Priya Saroj go viral in jaunpur
JAUNPUR NEWS ।मछली शहर लोकसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी की MP PRIYA SAROJ का धान की रोपाई करते हुए reels फेसबुक सोशल मीडिया पर वायरल, समाजवादी कार्यकर्ता खूब कमेंट और शेयर कर रहे है।

दरअसल रविवार को मछली शहर लोकसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने अमूल डेयरी वाराणसी से सटे अपने पैतृक गांव करखियाव के खेत मे धान की रोपाई करते हुए कुछ महिलाओं के साथअपने फेसबुक आईडी अकाउंट पर वीडियो बनाकर reels पर अपलोड कर दिया देखते ही देखते यह रील्स सोशल मीडिया में वायरल हो गई।वीडियो में उनके साथ कई अन्य महिलाएं भी धान के बीज का रोपण करते नजर आ रही है।

गौरतलब हो कि सांसद प्रिया सरोज केराकत विधायक तूफानी सरोज की पुत्री है, प्रिया पिछले लोकसभा चुनाव में मछली शहर लोकसभा सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गई अभी हाल में ही उनकी सगाई अलीगढ़ के रहने वाले मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ हुई है। इसी वर्ष नवंबर माह में दोनों की शादी होने वाली है।
रविवार को जिस रील्स को प्रिया ने पोस्ट किया उसके साथ उन्होंने जनपद जौनपुर में 110 विद्यालयों को मर्ज /पेयर्ड करने के आदेश से प्रभावित वर्गों की जिलाधिकारी से जानकारी मांगी है ,और पोस्ट में लिखा है कि 21 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक दिल्ली के संसद भवन में मानसून सत्र आयोजित किया जा रहा है जिसके चलते हमारी संसद में उपस्थिति जरूरी है अतः इस दौरान क्षेत्र में मेरी उपस्थिति सीमित रहेगी।