खुटहन (जौनपुर) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बामदेव शास्त्री के गांव में बरसात से पहले जल्द बनेगा सीसी रोड
उक्त बातें ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने ग्रामीणों से मुलाकात कर कहा लवायन गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पैतृक गांव का रास्ता सात दशक से नहीं बन सका
गांव में नाली नाला न बनने से बरसात में कच्ची सड़क डूब जाती है चौरसिया बस्ती में लोगों के घरों में पानी पहोंच जाता है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है यह हाल जिला मुख्यालय से लगभग पच्चीस किमी पश्चिम व ब्लाक से सात किमी उत्तर दिशा में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जन्म स्थली लवायन गांव का है यहां लवायन गांव के विद्यालय तक सड़क तो पहुंची है लेकिन महज पांच सौ मीटर दूर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पैतृक आवास को छोड़ दिया गया अगल बगल दो दर्जन रिहायशी घर बनें हुए हैं रास्ता न होने से सभी लोग परेशान रहते हैं इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व ग्राम प्रधान से लोगों ने कयी बार किया लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा अगले सप्ताह में रास्ता का काम सुरु करा दिया जाएगा।