गाँवों की सड़के हो रही है चकाचक,मंत्री गिरीशचन्द्र यादव

गाँवों की सड़के हो रही है चकाचक,मंत्री गिरीशचन्द्र यादव
गाँवों की सड़के हो रही है चकाचक,गिरीशचन्द्र यादव

3176.36 लाख की लागत से बनाने वाली सड़क का मंत्री ने किया शिलान्यास

  • पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट का ककया अनावरण

खेतासराय (जौनपुर) भाजपा सरकार में विकास गाँव-गाँव तक हो रहा है। गाँवों की सड़के चकाचक हो रही है। जनता ने अपनी सेवा के लिए चुन कर भेजा है। उनकी सेवा के सदैव तत्पर हूँ। सदर विधान में सभा में तेज़ी से विकास हो रहा है। विकास के क्रम में सबसे ज्यादा सडकों का जाल बिझाया हूँ। इतना अन्य सरकारों में सड़क का कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दर्जनों को गाँवों को जोड़ने वाली सड़क बनने से राहगीरों को सहूलियत मिलेगी। सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से गुणवत्तायुक्त होगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। उक्त सभी बातें राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचन्द्र यादव ने शनिवार की सुबह कस्बा के डोभी पर सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में कहा।

राज्य सड़क निधि से (5054) योजना के अन्तर्गत 3176.36 लाख की लागत से 19.760 किलोमीटर बनने वाली गाँवों की सड़के का शिलान्यास किया। जो क्षेत्र के डोभी, पोरईखुर्द, जमदहा, अब्बोपुर, जैगहा, लखमापुर, मानीकला, मेहरावा को जोड़ने का कार्य करेगी। शिलान्यास से पूर्व मंत्री का भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया। इस मौके पर कपूर चन्द्र जायसवाल, मंत्री प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, गजेंद्र पांडे, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष धर्मरक्षक, शांतिभूषण मिश्रा, अनूप गुप्ता,जगदीश यादव, सत्यम जायसवाल, सचिन सोनी, आकाश सोनी, वंश श्रीवास्तव, सूरज सोनी, सोनू बिन्द, मोहित बिन्द आदि लोग मौजूद रहे।