मुख्यमंत्री के जौनपुर आगमन को लेकर शहर की तरफ आने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया है
जौनपुर पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी, डा0 ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी जौनपुर, रविन्द्र कुमार मंदार एवं पुलिस अधीक्षक, डा0 अजय पाल शर्मा के साथ पुलिस लाइन जौनपुर के बहुउद्देशीय हाल में मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के शांतिपूर्वक व सफल आयोजन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद जौनपुर में प्रस्तावित आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुदृढ़ यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांकः-09. को सुबह 08.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर के अन्दर सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा, रुट डायवर्जन निम्नवत है।
1.पचहटिया- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
2.प्रसाद तिराहा- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
3.पकडी हाइवे- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
4.अलीगंज मोड़ बक्शा हाइबे- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
5.चाँदपुर हाइबे- बडे वाहन का रुट डायवर्जन
6.हौज खास- बडे वाहन का रुट डायवर्जन