सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के छात्र-छात्राओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए एक जन-जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली कॉलेज के आस-पास के गाँव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक तरीके से करना चाहिए आगामी लोकसभा चुनाव में आप सब बढ़-चढ़ कर मतदान करें।
इसके साथ ही साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं को पहले मतदान फिर जलपान का शपथ दिलाया गया। रैली कॉलेज प्रांगण से निकलकर नौली, खुदौली और महरौडा ग्रामसभा में भ्रमण करने के उपरांत पुनः कॉलेज प्रांगण में आकर सम्पन्न हो गया। इस दौरान रैली में शामिल छात्र गगनभेदी आवाज में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित नारे लगा रहे थे। इस दौरान सहयोग में एनसीसी अधिकारी राजेश यादव,एनसीसी ऑफिसर विनोद मिश्रा, रेखा यादव,अनुराग यादव, अभिषेक मिश्रा, मेवालाल यादव, प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।